जबलपुर के अनुयायी जायेंगे कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस मनाने –
जबलपुर – मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित सतलोक आश्रम उड़दन में कबीर परमेश्वर जी के 627वे प्रकट दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। संत रामपाल महाराज जी के तत्वावधान में हो रहे इस भव्य महासमागम में संत गरीब दास जी की अमरवाणी का तीन दिवसीय अखंड पाठ, विशाल भंडारा, विशाल सत्संग, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, देहदान का संकल्प, निशुल्क नाम दीक्षा,अध्यात्मिक प्रदर्शिनी जैसे अन्य अनेक अध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आश्रम में पूरा भंडारा देशी घी से बनाया जा रहा है। 20,21और 22 जून 2024 को होने वाले इस भव्य महासमागम में लाखों लोगों के भंडारे और ठहरने की व्यवस्थाएं निशुल्क की जा रही हैं। संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी भी जबलपुर से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश और पूरे भारत व विश्व को इस भव्य महासमागम में सादर आमंत्रित किया है।
कबीर साहेब जी का जन्म मां के गर्भ से नहीं हुआ था और वह सशरीर प्रकट हुए थे और उन्होंने सशरीर सतलोक गमन किया था,यही कारण है कि कबीर साहेब का जन्म उत्सव नहीं बल्कि प्रकट दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कबीर परमेश्वर जी के सन 1398 ,विक्रमी संवत् 1455 ज्येष्ठ मास की पूर्णिमासी को काशी से बाहर बने लहरतारा तालाब में सत्यलोक से आकर सशरीर प्रकट हुए थे।इसी दिन के उपलक्ष्य में संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य में बैतूल सहित भारत में स्थित सतलोक आश्रमों में 20,21व 22 जून 2024 को तीन दिवसीय कबीर प्राकट्य दिवस का भव्य आयोजन किया गया है जो कि बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
रिपोर्ट – सतेन्द्र हल्दकार जबलपुर
Leave a comment