वाराणसी
जिले में भयानक ठंडक का दौर शुरू हो चुका है। घाट से लेकर हाट तक लोग अलाव जलाए बैठे हैं। हर दूसरे दिन तापमान भी गोते लगा रहा है। अब दोपहर की कड़ी धूप भी फीकी पड़ गई है। वहीं, सुबह और शाम को तो ठंडी हवा और कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, तो वही डूडा और नगर निगम द्वारा मोबिलाइजेशन अभियान चलाया गया तथा रेलवे-स्टेशन, बस स्टैण्ड,हॉस्पिटल आदि स्थानों पर बाहर रात गुज़ार रहे लोगो को दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत संचालित शेल्टर होम लाया गया। साथ ही ई रिक्शा पर बैनर तथा पम्प्लेट बांटकर खुले में रूकने वाले व्यक्तियो को शेल्टर होम में प्रदान की जा रही सुविधाओ की जानकारी प्रदान की गई तथा बाहर सो रहे लोगो को शेल्टर होम लाया गया।
बतादें शहर में बढ़ती ठण्ड के दृष्टिगत खुले में सो रहे लोगो को रैन बसेरा में लाने के लिए यह अभियान बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल, घाट, मंदिरों, लेबर चौराहों, मंडियों, में चलाया गया, साथ ही पम्पलेट बांटकर लोगो को शेल्टर होम के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान डूडा और नगर निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- श्रीकांत उपाध्याय
Leave a comment