Policewala
Home Policewala कट्टा अडा कर लूट करने वाले 04 आरोपियों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Policewala

कट्टा अडा कर लूट करने वाले 04 आरोपियों को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतना मध्य प्रदेश

थाना मझगवां जिला सतना, म0प्र0
घटना का संक्षिप्त विवरण – थाना मझगवां पुलिस अपने नियमित बैंक एटीमएम चेकिंग हेतु कस्बा मझगवां मे थी इसी दौरान मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सामने हल्ला गोहार सुनायी दिया. वहाँ पता चला की कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कट्टे की नोक पे लूट की वारदात करने के बाद कोठी तरफ भागे हैं. जो घटना की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री विक्रम सिंह कुशवाह व एसडीओपी चित्रकूट श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन मे आरोपियों की धरपक्कड हेतु पृथक पृथक पुलिस टीम बनाई जाकर तत्काल उन हथियारों से लैस अपराधियों का पीछा किया गया और अपनी जान पर खेलते हुए आरोपियों को धर दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपीगण-
01. नीलू बहेलिया पिता मुक्की लाल उम्र 20 साल निवासी बाबूपुर थाना उचेहरा जिला सतना
02. राजेन्द्र पारधी पिता चाली पारधी उम्र 22 साल निवासी सिंगेपुर थाना महरौनी जिला ललितपुर ( उ प्र ) हाल अमौधा थाना सिविल लाईन जिला सतना ( म प्र )
03. संजय पारधी पिता बरम सिंह उम्र 22 साल निवासी सिंगेपुर थाना महरौनी जिला ललितपुर ( उ प्र ) हाल अमौधा थाना सिविल लाईन जिला सतना ( म प्र )
04. राहुल पारधी पिता फिलिस पारधी उम्र 20 साल निवासी सिंगेपुर थाना महरौनी जिला ललितपुर ( उ प्र ) हाल अमौधा थाना सिविल लाईन जिला सतना ( म प्र )
जप्त संपत्ति – 01.फरियादी के दस्तावेज एवं नगदी 2500 रूपये मय बैग सहित
02. एक अदद देशी कट्टा मय 02 जिंदा कारतूस सहित
03. मोटर साईकिल क्रमांक UP 94 AE 4587
04. एक होण्डा कंपनी की लिवो मोटर साईकिल
कुल मशरूका कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये का
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी मझगवां निरी आदित्य नारायण सिंह उनि के पी वर्मा सउनि जय सिंह बांगरी प्रधान आऱक्षक ब्रम्हदत्त शुक्ला , प्रदीप वर्मा , भूपेन्द्र बागरी , आरक्षक आकाश कुशवाहा , बृजेश्वर यादव , राकेश कश्यप , रणविजय कुमार , अनुज सिंह , दिनेश परस्ते , महिला आरक्षक वर्षा उइके , सरिता साकेत एसएएफ बल से प्रधान आऱक्षक रामस्वरूप आरक्षक सचिन कुमार , रमिल दीक्षित सैनिक बेटालाल साकेत का सराहनीय योगदान रहा ।

रिपोर्ट-अरुण साहू

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...