Policewala
Home Policewala कटनी में बड़ा घोटाला:- मुंबई के सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 8 दिन में खोले नाबालिगों के इतने अकाउंट, 7 करोड़ का किया लेनदेन
Policewala

कटनी में बड़ा घोटाला:- मुंबई के सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 8 दिन में खोले नाबालिगों के इतने अकाउंट, 7 करोड़ का किया लेनदेन

कटनी मध्यप्रदेश
मप्र के कटनी में एक बार फिर पुलिस के होश उड़े हुए हैं! शिकायत के बाद 10 दिनों से पुलिस जांच में जुटी है! यह मामला सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा हुआ है!सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में विद्यार्थियों व बेरोजगार युवकों के खाते खोलकर करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन किए जाने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की दी है,वहीं बैंक पहुंचकर प्रबंधक सहित कर्मचारियों से पूछताछ की है। इस फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड दुर्गेश यादव फरार हो गया है, इसकी मुख्य वजह शिकायत 24 जनवरी को होने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से ना लिया जाना है
माधवनगर पुलिस ने इस मामले में शिकायत के 10 दिन दिन बाद सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रांच मैनेजर अंकिता गुप्ता निवासी राजीव गांधी वार्ड की शिकायत पर ग्राम गैंतरा निवासी विवेक पटेल व शाहनगर निवासी काले कांड के मास्टर माइंड आरोपी दुर्गेश यादव सहित अन्य के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर दर्ज करने के बाद विवेक पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जबकि दुर्गेश यादव फरार है। इस मामले में परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कटनी में एक बार फिर हवाला कांड की बू आ रही है! यह मामला सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा हुआ है, पूरा प्रकरण खुद बैंक मैनेजर के माध्यम सामने लाया गया और उसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई,बताया जा रहा है कि गैंतरा गांव के 20 से 30 वर्षीय युवकों के कुछ खाते यहां खोले गए! इन खातों से मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में लाखों और करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया गया! जब इन खातों की जानकारी जुटाई गई तो युवकों ने खुद का इन खातों से ताल्लुक नहीं होना बताया है!

_*📌10 दिनों से चल रही जांच*_

_कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर के पास स्थित सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर ने ही पुलिस को सूचना दी! उन्होंने कोतवाली पुलिस से संपर्क करते हुए बैंको में तेजी से खुलते खाते और उससे लाखों करोड़ों के ट्रांजेक्शन के मामले की सूचना दी!जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए! सूचना के बाद टीआई आशीष शर्मा ने सीएसपी सहित अपने आलाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करवाते हुए जांच शुरू की! जांच में पुलिस को पता चला सभी 15 खाताधारक माधवनगर थाना क्षेत्र के एक ही गांव गैतरा के रहने वाले हैं! जिनकी जांच पिछले 10 दिनों से जारी है! पुलिस पूरे मामले को हवाला कांड से जोड़कर देख रही है!

*क्या कहना है एसपी का*_
इस मामले में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन का कहना है कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 युवकों से अधिक लोगों के बोगस खाते खोले गए और फिर उन खातों से बड़े स्तर पर ट्रांजेक्शन किए जाने पर बैंक से सूचना मिली थी! इसी मामले पर कुछ ग्रामीण युवकों ने भी शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है! उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद ही तय होगा कि ये ट्रांजेक्शन कहां और क्यों किए गए! फिलहाल उन्होंने हवाला कांड होने जैसा कुछ कहने से इंकार कर दिया!


सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...