कटनी – रेलवे इकाई जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआपी कटनी निरीक्षक अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक 11 अप्रैल 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमराही स्टाफ प्र.आर. 207 मनोज मिश्रा एवं आर. 544 सरफराज खान एवं म.आर. 78 आकृति के मुड़वारा स्टेशन पहुंचे तो स्टेन चेकिंग ड्यूटीरत सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद झारिया, प्र.आर. 33 अजय शर्मा एवं मुड़वारा ड्यूटीरत प्र.आर. 115 कृष्णकांत कुशवाहा, आर. 511 शिवेन्द्र सिंह एवं आरपीएफ कटनी उपनिरीक्षक सौरभ महोरे व प्र.आर. आ यादव व सीआईबी जबलपुर के सउनि अमित सिंह एवं आर. अजीत यादव को लेकर मुड़वारा स्टेशन चेकिंग दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालात में खड़े दिखे जो पुलिस को अपनी तरफ आते देखकर अपना सामान लेकर अंधेरे की ओर छिपते छिपाते भागने की कोशिश किये जिन्हें संदेह होने पर हमराही स्टाफ एवं गवाह शेख सलमान एवं राकेश श्रीवास्तव के समक्ष बामुश्किल घेराबंदी कर दोनों संदेहियों को पकड़कर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम हेमनारायण मिश्रा पिता स्व. रामसजीवन मिश्रा उम्र 66 वर्ष निवासी छपरवाह वार्ड नं.34 रामकृष्ण परमहंस वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी का बताया जो अपने साथ में काले कलर का पिट्ठू बैग लिए हुए था जिससे पूछताछ करने पर अपने पिट्ठू बैग में इस्तेमाली कपड़े रखे होना बताया एवं बार-बार पिट्ठू बैग को छिपाने की कोशिश कर रहा था जो संदेह होने पर समक्ष गवाहों के हेमनारायण मिश्रा के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई जो पिट्ठू बैग के अंदर रूपयों की 500-500 रूपये की गड्डी रखे पाए गए जो गिनने पर 500-500 की 38 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 50,000/- रूपये कुल 19,00,000/- रूपये अवैध रूप से रखे पाया गया एवं दूसरे ने अपना नाम दुर्गेश कुमार सोनी पिता स्व. रामकुमार सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी हाल राहुल तिवारी के मकान में किराये से जालपा वार्ड थाना कोतवाली जिला कटनी का रहने वाला बताया जो अपने पास में एक ट्राली बैग लिए हुए था जिससे पूछताछ करने पर अपने ट्राली बैग में इस्तेमाली कपड़े रखे होना बताया। दुर्गेश सोनी के ट्राली बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर रूपयों की 500-500 रूपये की गड्डी रखे पाए गए जो गिनने पर 500-500 की 66 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 50,000/- रूपये कुल 33,00,000/- रूपये अवैध रूप से रखे पाया गया। नगदी रूपये परिवहन करने के संबंध में मौके पर कोई कागजात का होना नहीं पाया गया जो आरोपी हेमनारायण मिश्रा के पास में अवैध रूप से नगद 19,00,000/- रूपये एवं दुर्गेश कुमार सोनी के पास से अवैध रूप से नगद 33,00,000/- रूपये रखे पाये जाने से धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत समक्ष गवाहान के जप्त कर क्रमश: इस्तगासा क्रमांक 3/2024, 4/2024 दिनांक 11 अप्रैल 2024 को तैयार किया गया है। आरोपियों के पास से कुल 52,00,000/- रूपये नगदी मशरूका बरामद किया गया है।
इस टीम का सराहनीय योगदान रहा – निरीक्षक अरूणा वाहने, उपनिरीक्षक अनिल मरावी, सउनि लक्ष्मण प्रसाद झारिया, प्र.आर. मनोज मिश्रा, प्र.आर. अजय शर्मा, प्र.आर. कृष्णकांत कुशवाहा, आर. सरफराज खान, आर. शिवेंद्र सिंह, आर. मुकेश पाण्डेय, म.आर. आकृति मिश्रा, म.आर. ज्योति तिवारी एवं आरपीएफ स्टाफ उप निरी. सौरभ महोरे, प्र.आर. आशीष यादव, सीआईबी सउनि अमित सिंह, आर. अजीत सिंह यादव की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट – सौरभ गर्ग/ जितेन्द्र मिश्रा कटनी

Leave a comment