कटंगी। तहसील परिसर से सटी ग्राम पंचायत चिचगाव के रामनगर में कुछ दिनो से अवैध रूप से महखाना संचालित हो रहा है। शासकीय महाविद्यालय और शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर के नजदीक यह महखना सजा हुआ है जिसे नशेडियो ने अपना अड्डा बना लिया है यह लोग दिनभर बैठकर शराब, गांजा ऐसे अनेक प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और महाविद्यालय की छात्राओ को देखकर अभद्र टिप्पणी करते है तो शाला के छात्र छात्रा भी इनकी हरकतों से परेशान है। गांव में अशांति पैदा ना हो इस वजह से रहवासी भी चुप्पी साधे हुए हैं यह महकाना करीब दो माह से संचालित है लेकिन प्रशासन इस बात से अनजान है। महाविधालय की कुछ छात्राओ द्वारा बताया गया कि आते जाते नशेड़ियों द्वारा उनको तंग किया जाता हैं नशा करने वाले लोग अभद्र टिप्पणी करते है छात्राओ ने पुलिस का ध्यान आकर्षित करवाते हुए अवैध रूप से संचालित महखाने को बंद करने की अपील की हैं गांव के स्थानीय लोगों की माने तो इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं इस महखाने की वजह से अब छोटे छोटे बच्चे भी नशे की आती हो गए हैं नशा करने के लिए पैसे नहीं होने पर चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ज्ञात हो शहर में ऐसे कई महखाने शाम होते ही सज जाते हैं और कई नशेड़ी तो शहर के रेल्वे स्टेशन, पुराना पेट्रोल पंप, बाई पास, नया कन्या शाला के समीप, उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे, गंगा कालोनी, तहसील कार्यालय के पीछे, गुजरी चौक, बड़े तालाब के तट पर, ऐसे और भी स्थानों पर अपनी महफिल जमाते हैं। और नशा करने के बाद वह बोटलो को वही फेककर या रोड पर फेक देते हैं जिससे शहर का वातावरण दूषित हो रहा हैं इसकी जानकारी पुलिस बल भी रहनी चाहिए किंतु कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा यह सबकुछ किया जा रहा उनको राजनैतिक रूप से संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस बल भी हाथ पर हाथ रखकर सुध लिए बैठी है प्राप्त जानकारी के अनुसार अनेक बार पुलिस बल द्वारा उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है किंतु उन पर कार्यवाही शुरू होने से पहले ही संरक्षणओ द्वारा फोन करके पुलिस को मामला दर्ज करने ना करने से के लिए दबाव बनाया जाता हैं आखिर में मजबूर होकर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती और उनको छोड़ देती हैं इससे नशेड़ियों के और होशले बुलंद हो गए हैं। यही कारण है कि वर्तमान में युवा पीढ़ी अंधकार की ओर बढ़ रही हैं।
रिपोर्ट – सुमायला खान, कटंगी
Leave a comment