मध्य प्रदेश के सागर संभाग में नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ लगातार कुकर्म किए जाने से असुरक्षा की भावना पनप रही है सागर,छतरपुर, दमोह,पन्ना, टीकमगढ़ के बाद अब निवाड़ी जिले के ओरछा थाना अंतर्गत हुई इस वारदात ने सबको हैरान कर दिया है।
बताया गया है रामराजा मंदिर में लड्डू बनाने का काम करने वाला ही कुकर्मी,बहसी और दरिंदगी करने का आरोपी है जो लड्डुओं का प्रसाद देने के बाद मासूम को अपने घर बुलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था घटना की रिपोर्ट पर ओरछा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए 13 वर्षीय मासूम की मां ने बताया कि उसके पति की कोरोना काल 2020 में मृत्यु हो गई थी 02अप्रैल 2024 को जब वह दिल्ली से मजदूरी कर ओरछा वापिस लौटी तो मासूम बच्ची ने उसे बताया कि रामराजा मंदिर में लड्डू बनाने का काम करने वाला 65 वर्षीय रामपाल पंडित ने उसके साथ जबरन गलत काम किया है और किसी को बताने पर उसने मासूम बच्ची एवं उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी है, मासूम बच्ची की आप बीती सुन मां के होश उड़ गए और सीधे रिपोर्ट दर्ज कराने ओरछा थाने पहुंच गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामपाल पंडित के खिलाफ धारा 376, 506 एससी-एसटी एक्ट 3 (2)(5)एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3,4,5,6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है जो ओरछा में एक मकान में किराए से रहता है इसकी इन्हीं करतूतों की वजह से मंदिर प्रबंधन ने इसको निकाल दिया था। शर्मसार करने वाली इस घटना की निंदा कर मामले को दर्ज कराने में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका बताई जा रही है वो इसलिए की दुष्कर्म की घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मासूम के साथ कुकर्म किए जाने की घटना है बताया गया है कि इस घटना का वीडियो भी एक मासूम बच्ची ने ही हिम्मत करके बनाया है जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही। आज इसी वजह से आरोपी सलाखों के पीछे है। यहां खास बात यह है कि पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में प्रशिक्षित करते है जिससे बच्चों में जागरूकता आई है बावजूद इसके मासूम बच्चों के साथ कृत्य होने पर वह पुलिस कार्रवाई का सहारा लेते हैं और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं।
बता दें कि सागर के थाना क्षेत्र में नाबालिक से गैंगरेप, सुरखी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म,दमोह में बालक के साथ कुकर्म और बच्ची के साथ दुष्कर्म, पन्ना में 16 साल की नाबालिक मां बन गई, छतरपुर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, टीकमगढ़ में 10 साल की बच्ची के साथ रेप और 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म होना और अब निवाड़ी जिले के ओरछा में मासूम के साथ लगातार तीन बार दुष्कर्म होते रहना एवं वीडियो वायरल की घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया है ।
इनका कहना है –
घटना जनवरी की बताई जा रही है, शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
– डॉ.राय सिंह नरवरिया, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी
रिपोर्ट -सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment