Policewala
Home Policewala ऑपरेशन -मुस्कान के तहत लापता मासूम बच्चे, इंदौर पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाले।
Policewala

ऑपरेशन -मुस्कान के तहत लापता मासूम बच्चे, इंदौर पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाले।


इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर ने घंटो की लगातार मशक्क़त के बाद खोज निकाला दो गुम छोटे बच्चो को।

पुलिस ने लगातार सी.सी.टी.वी. कैमरों, माइक से अनाउंसमेन्ट व घर-घर जाकर पूछताछ कर पता लगाया बच्चो का, और किया उन्हें सकुशल माता पिता के सुपुर्द।

बच्चे रात्रि में गए थे दुकान पर कुरकुरे खरीदने, लेकिन रास्ता भटकने से पहुंच गए घर से बहुत दूर।

इन्दौर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दो बच्चो के लापता होने की सूचना रात्री करीब 09.00 बजे प्राप्त हुई कि, अमर पैलेस बस्ती में निर्माणाधीन मकान के चौकीदार का 2 वर्षीय बेटा और वहीं के एक मजदूर की 8 वर्षीय बेटी दोनों बच्चे कुरकुरे लेने बस्ती की एक किराना दुकान पर गए थे लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटे हैं,,बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिल पाए। सूचना से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में राजेंद्र नगर टी आई स्वयं थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो के साथ रवाना हो गए और और दोनों बच्चों को तलाशना शुरू किया।

पुलिस टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन बस्ती में पर्याप्त संख्या मे कैमरे न होने और रात अधिक होने व अंधेरा होने से पुलिस के प्रयास सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा पुलिस वाहन से लगातार अनाउंसमेंट कर और घर-घर जाकर पूछताछ करना शुरू किया गया। शुरू में सफलता नहीं मिली लेकिन लगातार करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्क़त के बाद अंततः पुलिस की मेहनत रंग लाई और
दोनों बच्चे अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम छापरी में सकुशल सुरक्षित मिल गए। बच्चों ने पूछताछ पर बताया कि दुकान पर सामान खरीदने गए थे और रास्ता भटक गए थे।

8 वर्षीय बालिका अपने मजदूर माता-पिता के साथ 3 दिन पहले ही मांडव से इंदौर आयी है, और इसी वजह से नयी जगह होने से रास्ता भटक गई और दोनों बच्चे घर से इतनी दूर जा पहुंचे।

थाना राजेन्द्रनगर पुलिस द्वारा दोनों बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चो को सकुशल व सुरक्षित देख कर माता पिता की आँखें छलक उठी, और उन्होंने पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सतीश पटेल, उनि सचिन,प्रआर.140 संजय चावडा , प्रआर. 302 सतीश भेनिया , आर. 262 सजय दांगी , आर 3229 विलीयम सिहं व ड्राइवर निलेश की सराहनीय भूमिका रही। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड मंत्र भाष्य जाप

इंदौर मध्य प्रदेश श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं...

संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर रायपुर 20 नवंबर 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण...