इंदौर मध्य प्रदेश
03 किलो 774 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस) प्रकरण मैं आरोपी का साथी देवास का कुख्यात तस्कर भी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध होकर, देवास कोतवाली थाने के गुंडा लिस्ट मे है नाम।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर थाना राजेंद्र नगर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षैत्र नशा बेचने, नशे का सेवन करने वालो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा था, ishi अनुक्रम में क्राइम ब्रांच ब थाना राजेंद्र नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1).नथनी भगत पिता गणेश (बिहार)को 3 किलो 774 ग्राम चरस (कीमत 20 लाख) के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर पर NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया थाl
उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई, थी जिसमे आरोपी द्वारा प्राथमिक पूछताछ मैं 3 किलो 744 ग्राम चरस देवास के कुख्यात तस्कर वसीम उर्फ अप्पू निवासी देवास को बेचने हेतु आना बताया था, आरोपी द्वारा बताए गए व्यक्ति की तकनीकी सहायता से थाना क्राइम ब्रांच ब थाना राजेंद्र नगर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम (2).वसीम उर्फ अप्पू पिता हाफिज पठान मेवाती निवासी कबिट नगर, (देवास) का होना बताया, आरोपी से प्राथमिक पूछताछ मैं आरोपी तस्कर द्वारा बिहार के तस्कर नथनी भगत से हर माह 4 से 5 किलो चरस लिया जाता था जिसका पेमेंट वसीम द्वारा ऑनलाइन व कैश किया जाना काबुल किया।
आरोपी तस्कर वसीम उर्फ अप्पू के खिलाफ देवास सिटी कोतवाली थाने में एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध होकर थाना सिटी कोतवाली देवास की गुंडा सूची में है नाम ।
आरोपी से साथी तस्करों के संबंध में पूछताछ सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना राजेंद्र नगर पुलिस के द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment