इंदौर मध्य प्रदेश
दोनो प्रकरणों में आरोपीयो के कब्जे से कुल 60 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 08 ग्राम MDMA ड्रग व 01 दो पहिया वाहन एवं 01 चारपहिया वाहन (कुल मशरूका 15 लाख रुपए) जप्त
आरोपीगण इन्दौर शहर एवं आस पास के क्षेत्रों के युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था ।
आरोपी शंकर उर्फ तिरु के विरूद्ध इंदौर शहर के थाना खजराना, विजय नगर, हीरानगर, छोटी ग्वालटोली आदि में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती की योजना, जान से मरने की धमकी, लड़ाई झगड़े, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट जैसे गंभीर 11 अपराध पहले से है पंजीबद्ध ।
क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, विजय नगर थाना क्षेत्र के शहीद पार्क होते हुए रेडिसन चौराहे के पास से आदतन आरोपी तिरू उसकी पत्नी चांदनी और दोस्त अजय तीनों बिना नंबर की मोटर साइकिल पर सवार होकर वाहन के टूल बॉक्स में ब्राउन शुगर छुपाकर तस्करी करने हेतु निकलने वाले है। जिसपर क्राईम ब्रांच व थाना विजय नगर की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान से आरोपीगणों को घेराबंदी कर पकड़ा , जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1).तिरु उर्फ शंकर पिता कैलाश कोशल निवासी रवि जगृति,विजय नगर, इंदौर, एवं महिला आरोपी(2).चांदनी कौशल पति शंकर उर्फ तिरू निवासी रवि जगृति,विजय नगर, इंदौर एवं (3).अजय पिता किरण इरवा निवासी सेक्टर सी न्याय नगर,खजराना इंदौर का बताया ।
आरोपीगणों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” कुल 60 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 06 लाख रू) एवं 01 बिना नंबर की मोटरसाइकिल (कुल मशरूका करीब 07 लाख) जप्त कर, आरोपीयो के विरूद्ध थाना विजयनगर पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
(2). इसी अनुक्रम एक अन्य सूचना में क्राइम ब्रांच टीम व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति एम.डी.एम.ए. ड्रग की तस्करी करने की फिराक में जाता मिला। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना सदर बाजार की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम (1). शाहरुख़ पिता अय्यूब खान नि. 21 साउथ बजरिया सदर बाजार इंदौर का बताया । मौके पर आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेते गाड़ी में रखे अवैध मादक पदार्थ (एम.डी.एम.ए. ) कुल 08 ग्राम व एक अर्टिगा गाड़ी (कुल मशरूका करीब 08 लाख) जप्त की गयी, आरोपी शाहरुख़ पिता अय्यूब खान MDMA ड्रग का नशा करने का आदि है , *आरोपी के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर अपराध धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों के कब्जे से कुल 60 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 08 ग्राम MDMA ड्रग व 01 दो पहिया वाहन और 01 चारपहिया वाहन (कुल मशरूका 15 लाख रुपए) जप्त कर प्रकरण में विवेचन आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही संबंधित थानों के द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment