इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस के द्वारा वर्ष 2022 में 97 प्रकरणों मे 152 आरोपियों के विरुद्ध की गई थी कार्यवाही, जो बढकर वर्ष 2023 में 152 प्रकरणों में 260 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।
युवाओं में बढ़ते ब्राउन शुगर के प्रचलन को रोकने लिए वर्ष 2022 में 48 प्रकरण अवैध मादक पदार्थ(ब्राउन शुगर) तस्करी के पंजीबद्ध कर 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था परंतु वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 93 प्रकरण में 173 आरोपी जो की पिछले वर्ष में गिरफ्तार आरोपियों की तुलना में लगभग दुगने है को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई ।
18 आदतन ड्रग तस्कर आरोपियों के विरुद्ध पीट NDPS के तहत् कार्यवाही की गई।
350 ड्रग पेडलारो का थाने पर विस्तृत डोजियर भराए गए।
इंदौर पुलिस के द्वारा लाइव करीब 250 pub, club & bars आदि की मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोका जा सके।
साथ ही आमजन को सूचित किया जाता है आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संबध में कोई भी जानकारी हो तो उसे इंदौर पुलिस की “नार्को हेल्पलाइन” नं. 704910-8283 देवे, आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रहेगी।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment