इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी ने फर्जी तरीके से अपने मोबईल व लेपटॉप के माध्यम से एडिटिंग कर फर्जी प्रोविजनल डिग्री और माईग्रेशन बनाकर, फरियादिया को ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन अप्लाई करने के नाम पर की थी ठगी।
एडमिशन की विभिन्न प्रोसेस में बार बार मांगता था फर्जी मेल के माध्यम से रुपए और नहीं देने पर कहता था, पेनल्टी लगने व एडमिशन कैंसल होने की बात।
आरोपी फरियादिया से ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में फीस जमा कराने के नाम से फरियादिया व उसके परिवार के सदस्यो से लगातार करता था रूपयो की मांग और रूपये न देने पर करियर खराब करने की देता था धमकी ।
इंदौर शहर में आमजन से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार ठगी करने वाले गिरोह के व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही थी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को दिनांक 22.02.2024र्ष नि. नंदानगर इंदौर के द्वारा एक लेखी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे फरियादिया ने बताया कि मैन मेरी कॉलेज की ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद आगे हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाने के लिये परीक्षा दे रही थी इसी दौरान मुझे दोस्त सौरभ खेमरिया ने मुझे एडमिशन में मदद की व मेरा डायरेक्ट एडमिशन करा रहा था तो वह UCAS के माध्यम से मेरा एप्लिकेशन क्रिएट किया फिर कॉलेज सिलेक्ट किया और एक कॉलेज सिलेक्ट होने के बाद प्रोसेस आगे बड़ा, आगे जाके यूनिवर्सिटी द्वारा मुझे मेल आना स्टार्ट हो गया । कि आपको इसके पेसे भरना है। वह रोज मुझे मेल करते थे कि इस चीज के रूपये भरो नहीं तो पेनल्टी लग जायेगी और बार बार पैसों की मांग व धमकी देते थे। मुझे admission.uclan@gmail.com , uclan university का है और मुझे जो BRITISH COUNSIL से मेल आते थे उसकी आई डी britishcounsil.ucasad@gmail.com से मेल आते थे। इन सब चीज से परेशान होकर मैने इस बारे मे पता किया तो मुझे पता चला की यह सारे मेल फ्रॉड है । अब तक में 3 लाख 12,000/- से ज्यादा रुपये सौरभ को दे चुकी हू। इसके द्वारा ना तो मेरा ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन कराया है और ना ही मुझे मेरे पैसे वापस दे रहा है इसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है।*
फरियादिया द्वारा की गई शिकायत के अवलोकन और जांच में यह पाया गया कि आरोपी सौरभ खेमरिया उम्र 22 वर्ष नि. एम.आई.जी., सी सेक्टर, मान्या कॉम्पलेक्स, कैलाश नगर बैरागढ़,हुजूर, भोपाल, हाल.मुकाम- होटल क्षिप्रा स्कीम नं.54 विजयनगर इंदौर, के द्वारा फरियादिया चांदनी पिता चंद्रशेखर शिरोड़कर उम्र 26 वर्ष नि.1128/29 नंदानगर इंदौर
व उसके परिजनो से करीब 3 – 3.25 लाख रूपये की धोखाधडी कर गबन कर लिये । आरोपी का उक्त कृत्य प्रथम दष्ट्या धारा 420,465,467,467,471 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने पतारसी कर आरोपी सौरभ खेमरिया को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा उसके द्वारा अन्य लोगों के साथ भी इस प्रकार फ्रॉड तो नही किया है इस संबंध में पूछताछ व जानकारी निकाली जा रही हैं।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment