इंदौर मध्य प्रदेश
ठग द्वारा आवेदकों को अलग-अलग तरह से झूठ बोलकर किया था ऑनलाइन फ्रॉड ।
क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा वर्ष 2023 में अभी तक Cyber Helpline के माध्यम प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर, 03 करोड़ 80 लाख से अधिक रुपए सकुशल कराए गए है रिफंड ।
Cyber Helpline. 704912–4445 पर पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए।
इंदौर – क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिसपर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रेड की राशि रिफंड कराई जा रही है, इसी अनुक्रम में कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमेक्राईम ब्रांच टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि (1). प्रॉपर्टी का कार्य करने वाले आवेदक चंद्रकांत निवासी महू जिला इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे”* ,”मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा बचपन मित्र बोल रहा हूं” तो आवेदक के द्वारा *अपने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के phone–pe वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 1,98,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित phone pe वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 1,98,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
(2). Jio कंपनी में इंजीनियर की जॉब करने वाले आवेदक अमरनाथ निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा ICICI बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर क्रेडिटकार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम से झूठ बोलकर, आवेदक के मोबाइल पर बैंक सॉफ्टवेयर बताकर रिमोट एक्सेस apk. सॉफ्टवेयर इंस्टाल करवाकर, मोबाइल को रिमॉटली एक्सेस कर बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए,आवेदक के क्रेडिटकार्ड से कुल 1,20,000/– रू आहरित करते हुए ठगी की गई थी । जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 1,20,000/– रूपये आवेदक के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।
(3). सीनियर सिटीजन आवेदक रघुनंदनजी के मोबाइल पर बिजली बिल तत्काल अपडेट करने अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा संपर्क नंबर दिया गया था, जिसपर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति ने आवेदक के मोबाइल पर Zoho Assist App डाउनलोड करवाते हुए झूठे विश्वास में लेकर बिल अपडेट करने का बोलकरआवेदक के bank of baroda अकाउंट की बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर आवेदक के क्रेडिटकार्ड खाते से कुल 1,50,000/– रुपए आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी । जिसपर क्राईम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1,50,000/– सकुशल वापस कराई गई।
(4).व्यापारी आवेदक राजकुमार निवासी इंदौर के के कपूर/अगरबत्ती/मोमबत्ती आदि के रॉ मैटेरियल खरीदने के लिए फेसबुक सोशल मीडिया पर पोस्ट देखा और पोस्ट में दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल करते ठग व्यक्ति से सरक हुआ जिसने बहुत सस्ते में रॉ मैटेरियल देने का झूठा वादा कर झांसे में लेते हुए डील फाइनल की ओर उसके बाद ठग ने आवेदक से 1,30,500/– एडवांस पेमेंट मांगा, आवेदक के द्वारा विश्वास कर अपने kotak bank अकाउंट से imps के माध्यम से 1,30,500/– एडवांस पेमेंट किए ठग द्वारा अपना संपर्क नंबर बंद कर आवेदक के ठगी की गई, जिसपर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1,30,500/– सकुशल वापस कराई गई।
(5). कारपेंटर आवेदक चेतन निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि “पहचाना मुझे” ,”मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा मित्र बोल रहा हूं” तो आवेदक के द्वारा *अपने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के phone–pe वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 72,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित phone pe वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 72,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान नंबर से मैसेज या कॉल आने पर बैंक संबंधित लेनदेन करने का बोलने पर जल्दबाजी में कभी भी विश्वास न करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर कॉल कर सूचित करें।
👉👉 विद्युत हो कि इंदौर पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं जिसके तहत *★ क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा वर्ष 2023 में अभी तक Cyber Helpline के माध्यम प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर, 03 करोड़ 80 लाख से अधिक रुपए सकुशल आबिदको को वापस कराए गए है ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment