इंदौर मध्य प्रदेश
फरियादी के साथ आरोपी नौकर द्वारा मोबाइल का OTP देखकर UPI के मध्यम से किया ऑनलाइन फ्रॉड।
आरोपी गैंग द्वारा नौकर बनकर मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर देते थे वारदात को अंजाम।
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड एवं सोशल मीडिया संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में थाना एमजी रोड इंदौर में फरियादी (1). सोहन चौहान निवासी इंदौर के द्वारा 2,17,000/– रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी की शिकायत की थी, जिसपर थाना एमजी रोड इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 406, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया
उक्त प्रकरण में जांच कर आरोपियों की तकनीकी जानकारी निकालते आरोपी (1)हरप्रीत सिंह निवासी खंडवा रोड इंदौर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करते आरोपी ने स्वयं को उक्त फ्राड में अपने मालिक सोहन चौहान गोल्डन चाय वाले के मोबाइल व फरियादी की माताजी के मोबाइल के OTP देखकर UPI के मध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक व sbi बैंक इंदौर से ऑनलाइन 2,17000 रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी हरप्रीत द्वारा बताया गया कि पैसे मेरे द्वारा खुद के अकाउंट में लिए गए।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना एमजी रोड टीम के द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment