नारायणपुर
जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर
– समाचार –
अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नारायणपुर, 12 फरवरी 2024 / आज कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिले माता मावली मेला का आयोजन 6 मार्च से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली मेले के तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर कलेक्टर ने वाहन पार्किंग, लोगो के आवाजाही मार्गो, मेले में शामिल होने वाले आंचलिक देवी देवताओं एवं देव विग्रहों की परंपरा अनुसार अगवानी और उनके भ्रमण, मान्यता अनुरूप स्वागत सत्कार, गणमान्य नागरिकों के आमंत्रण, मंच स्थल में बैठने की व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, मेले मे शिरकत करने वाले ग्रामीणों के रूकने व ठहरने के इंतजाम, दुकान एवं स्टॉलों के प्रबंधन और मेले में लगने वाले मनोरंजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर देव समिति के अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, पार्षद जैकी कश्यप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार , एसडीएम प्रदीप कुमार बैध, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बद्रीश सुखदेवे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आशीष कोर्राम, नायब तहसीलदार चिराग रामटेके सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर गणेश वैष्णव
Leave a comment