डिंडौरी मध्यप्रदेश
शहपुरा। गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर जनपद पंचायत शहपुरा के बीआरसी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ने की। इस दौरान गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
तैयारी और निर्देश:
बैठक में सभी कार्यालयों में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, शहीद स्मारक, स्टेडियम ग्राउंड और गांधी चौक में ध्वजारोहण की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
झांकियां और मुख्य समारोह:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। मुख्य समारोह का आयोजन रानी दुर्गावती स्टेडियम ग्राउंड में किया जाएगा, जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होंगे।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment