स्पोर्ट्स न्यूज़
एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना था, पर भारत के पाकिस्तान टीम न भेजने के चलते एशिया कप खटाई में पड़ रहा है। पाक क्रिकेट बोर्ड भारत के मैच तटस्थ स्थान पर कराने को मान गया है । पीसीबी के पूर्व प्रमुख रमीज रजा ने पहले कहा था कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं आऐंगे । वर्तमान प्रमुख सेठी ने भी शुरुआत में यही राग अलापे थे पर अब उनके बोल बदल गए हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि पीसीबी इस बात से सहमत है कि भारत अपने एशिया कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है । हालाँकि पाकिस्तान और अन्य टीमें पाकिस्तान में ही खेलेंगी। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) को तदाशय का एक प्रस्ताव भेजा है।
ग़ौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया था और टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर से जाने की मांग की थी ।
छह टीमों वाला एशिया कप 2 से 17 सितंबर तक खेला जाएगा, हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के चलते आज तक पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं हो सकी है। पाकिस्तान और भारत के अलावा अन्य देश श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और क्वालिफायर से आने वाली एक टीम इसमें खेलेगी ।
पीसीबी के प्रमुख सेठी ने आशा व्यक्त की है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अगले महीने शंघाई सहयोग संगठन परिषद की बैठक के लिए गोवा की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में सहायता मिलेगी ।
उन्होंने यह भी आशा की है कि 2025 में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत यहां खेल सकता है।
सेठी ने कहा कि पहले पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दे थे पर अब यहाँ कोई समस्या नहीं है, तो पाकिस्तान में नहीं खेलने के लिए भारत के पास कोई कारण नहीं होना चाहिए । ग़ौरतलब है कि एसीसी के अन्य सदस्य भी यही चाहते हैं कि भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान हो पर एशिया कप तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाए ।
( राजीव खरे नेशनल ब्यूरो)
Leave a comment