फिरोजाबाद
सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने भारतीय संसद का निर्माण किया।नीरज कुमार जैन ने विद्यार्थियों को भारतीय संसद की जानकारी प्रदान करते हुए सभी विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 11 के नागरिक शास्त्र विषय के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संसद का निर्माण करके कार्यवाही भी की गईं। उन्होंने बताया कि भारतीय संसद का प्रारम्भ लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका में कु अंशिका ने किया। तदुपरान्त प्रधानमंत्री की भूमिका का निर्वहन करते हुए कु मोनिका ने सभी मंत्रिपरिषद, विपक्ष एवं अन्य सांसदों के प्रश्नों का उत्तर दिए।
इस संसद में गृह मंत्री कु कुलसुम, रक्षा मंत्री शुभम प्रताप सिंह, वित्तमंत्री कु मानसी, शिक्षा मंत्री कु ज्योति, विदेश मंत्री कु सिमरन, कानून मंत्री रोशनी, सड़क परिवहन मंत्री कु अल्शिफ़ा, रेल मंत्री कु खुशी, नागरिक उड्डयन मंत्री कु पारुल, खेल मंत्री कु तन्वी, पर्यटन मंत्री कु रजनी, कृषि मंत्री देवेंद्र कुमार, संसदीय मंत्री की भूमिका का निर्वहन कु तान्या ने किया। विपक्ष एवं अन्य सांसदों की भूमिका का निर्वहन कु गीता, डॉली, संध्या, रिया, प्रियांशु, रोशनी, लक्ष्मी, शिवा, आयशा, शिखा, वंशिका, कीर्ति एवं शैली ने किया।
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद से
Leave a comment