फिरोजाबाद
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र वीवीएम की वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रतिभागियों के सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन,वीवीएम के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस परीक्षा के पहले स्तर की ऑनलाइन परीक्षा दिनाँक 23 अक्टूबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 हुई थी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक 90 मिनट का था। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। जिसमें श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रतिभागियों क्रमशः कु निदा, ऐंजल, सौम्या, चारु, रिंकल, अंजली, वंश, विकास, ईशू आदि को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रतीक प्रदान करके सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संदीप जैन, संजय कटारा, सुनील जैन, परेश जैन, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार जैन, अंजय जैन, नितिन जैन, निशान्त जैन, सत्यपाल सिंह, धीरज जैन, निर्भय जैन, शिव कुमार सिंह, योगेश श्रीवास्तव, विपुल जैन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment