पटियाली
तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर करसैना में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत एडीजी श्री अंशुमान यादव जी ने विधिवत फ़ीता काटकर शुभारंभ किया।
जहां परीक्षित महाराज श्री रामप्रकाश जी प्रधान व यज्ञपति मुकेश दूधिया जी और आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ एडीजी श्री अंशुमान यादव जी का तिलक कर फूल मालाये पहनाकर स्वागत और सम्मान किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनैतिकता को दूर कर अच्छा समाज निर्माण के लिए समाज के सभी पुरुषों, महिलाओं और युवाओं को प्रेरित करने के लिए धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए।
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में आज एडीजी श्री अंशुमान यादव जी ने व्यास पीठ का माथा टेक आरती व पूजा कर सरस कथा वाचिका परम पूज्यनीय रोली शास्त्री का आशीर्वाद लिया।
इस पावन मौके पर आयोजक समस्त ग्रामवासियों ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट अंकित गुप्ता दिल्ली
Leave a comment