Policewala
Home Policewala एटीएम कटिंग करने वाली गुजरात की अन्तर्राज्यीय गैंग क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराई ।
Policewala

एटीएम कटिंग करने वाली गुजरात की अन्तर्राज्यीय गैंग क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराई ।

इंदौर मध्य प्रदेश

आरोपीगण भरुच (गुजरात) मे 03 लाख रुपये व नंदूरबार( महाराष्ट्र) में 26 लाख 23 हजार रुपयो की एटीएम कटिंग की घटना को दे चुके है अंजाम ।

सूरत का सलीम खांन है गैंग का सरगना , हरियाणा की मेवात गैंग के गुर्गो को फ्लाईट से बुलवाकर करवाता वारदात ।

इन्दौर में फरारी कटवाने एंव शरण देने वाले रुम पार्टनर को भी किया गया गिरफ्तार ।

आरोपीगणो के कब्जे से 02 लग्जरी कारे एंव एटीएम कटिंग करने के औजार एंव कुछ नगदी रुपये मिले जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

बालीवुड की फिल्मो से प्रोत्साहित होकर शातिराना अंदाज में एटीएम को कार के पीछे पट्टे से बांध कर पुरे एटीएम को उखाड लेते थे ,फिर कार में रखकर अन्यन्त्र सुने ईलाके में ले जाकर गैस कटर से काटकर चुराते थे रुपये ,एक वारदात में 03 लाख रुपये एंव एक वारदात में 26 लाख 23 हजार 700 रुपये लगे थे हाथ ।

गैंग का मुख्य सरगना सलीम खांन के कई पूर्व आपराधिक रिकार्ड ,मेवात गैंग से भरुच जेल में हुई मुलाकात और फिर करने लगा एटीएम कटिंग की वारदात ।

इंदौर – क्राइम बेंच इंदौर के द्वारा लगातार संपत्ति संबंधित अपराधो में कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की नवलक्खा पर एक मल्टी के रुम में 02 सन्दिग्ध व्यक्ति अपने दोस्त आमिर के रुम पर रुके हुए है , जिसपर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुताबीक योजना के नवलक्खा क्षेत्र की एक मल्टी से 03 आरोपीगण क्रमश : (1). सलीम खांन पिता अब्दूला खांन नि. रंगदूत सोसाईटी सूरत गुजरात , (2). नदीम खांन पिता कय्यूम खांन नि. पिरावन रोड अंकलेश्वर गुजरात (3).आमिर खांन पिता साबिर खांन नि. शिक्षक कालोनी अंजड बडवानी को पकडा ।

आरोपियों के कब्जे से 01 सफेद रंग की स्कार्पियो कार नम्बर- जी जे 08 सी एस 4300 एंव एक किया कम्पनी की कार नम्बर – जी जे 21सी सी 4754 नीले रंग की , एटीएम कटिंग करने के औजार एंव 10 हजार रुपये नगदी मिले।

उक्त सन्देहियो से हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपीगणो ने बताया कि सलीम खांन गैंग का मुख्य सरगना है , जनवरी माह में सलीम एंव नदीम ने मिलकर हरियाणा के इमरान एंव उसके साथियो को बुलवाकर भरुच में एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था ,जिसमें आरोपियो को 03 लाख रुपये मिले थे जो आरोपियो ने आपस में बांट लिये थे ,उसके बाद आरोपीगण वहां से दिल्ली भाग गये थे ,उक्त घटना के कुछ दिनो बाद में सलीम खांन उक्त गैंग को लेकर ही नंदूरबार महाराष्ट्र पहुचा था जहां पर रेकी करने के बाद एक एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियो को 26 लाख 23 हजार 700 रुपये मिले थे जो आरोपियो ने आपस में बाट लिये थे, बाद वहां से भाग कर आरोपीगण दिल्ली चले गये थे , उसके बाद आरोपियो ने धनबाद ( झारखण्ड ) में एटीएम कटिंग घटना करने की योजना बनाई थी परन्तू गैंग का एक सदस्य लियाकत को दिल्ली पुलिस ने पकड लिया था तो वहां से भाग कर गैंग का सरगना सलीम खांन अपने दोस्त आमीर जो इन्दौर में रहता था उसके कमरे पर आ गये थे जो पिछले दो दिनो से यही पर रुके हुए थे । उक्त सम्बध में भरुच ( गुजरात ) पुलिस से सम्पर्क करने पर उनके यहां पर सदर घटना के सम्बध में अपराध पंजीबद्व होना पाया गया तथा धुलिया महाराष्ट्र पर भी अपराध पंजीबद्व होने पाये गये जिस पर भरुच ( गुजरात ) पुलिस को सूचना दी गई तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतू उक्त आरोपियो को भरुच ( गुजरात ) पुलिस के सूपर्द किये गये । गैंग के मुख्य सरगना सलीम खांन भरुच जेल में बंद होने के समय जेल मे ही हरियाणा मेवात गैंग के सदस्य इमरान से मुलाकात हुई थी वहां पर ही आमिर से मुलाकात हुई थी , सलीम खांन गैंग का मुख्य सरगना है जिस पर भरुच , सूरत , पलसाणा में अवैध शराब , लडाई झगडा ,मारपीट , लूट आदि के आधे दर्जन करीब केस दर्ज है ।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...