Policewala
Home Policewala एक श्रेष्ठ मौन साधक जिनेंद्र कुमार की तप साधना को नमन
Policewala

एक श्रेष्ठ मौन साधक जिनेंद्र कुमार की तप साधना को नमन

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर जिनेंद्र कुमार जैन अखबार वाले नगर के सबसे पुराने समाचार पत्र विक्रेता स्वर्गीय मोहनलालजी कासलीवाल के जेष्ठ पुत्र होने के साथ-साथ समाज हित चिंतक, धर्मनिष्ठ, संतो के प्रति समर्पित एवं धूप दशमी आदि अवसरों पर मंदिरों में मांडे जाने वाले बहुरंगी एवं सुदर्शनीय, मंडल जी मांडने के लिए प्रसिद्ध संस्था*प्रयत्न ग्रुप* के सहयोगी सदस्य होने के साथ -साथ दिगंबर जैन तीर्थ अष्टापद बद्रीनाथ के भी मंत्री हैं और
प्रतिवर्ष अष्टापद तीर्थ के पट खोलने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं‌। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
जिनेंद्र कुमार की एक और विशेषता का उल्लेख करना चाहूंगा कि आप पिछले 20/ 25 वर्षों से प्रतिदिन श्रीजी का अभिषेक करने के बाद अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। आप सहज, सरल, सात्विक एवं सादगी और संयम के साथ जीवन
जीने मैं विश्वास रखते हैं और आलू, प्याज, लहसुन एव रात्रि भोजन त्यागीं भी हैं। अष्टमी ,चतुर्दशी एवं पर्व राज पर्यूषण पर्व के दिनों में अपनी शक्ति अनुसार 10 दिन तक एकासन , उपवास आदि करना और पिछले 20-25 वर्षों से प्रतिवर्ष पर्युषण पर्व के दौरान दस दिनों तक मौन साधना करते हुए अपनी दैनंदिनी क्रिया करते रहना आपके व्यक्तित्व की विशेषता है।आप के इस तपस्या की दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी सुशील पांड्या मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन फेडरेशन राकेश विनायका महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन सारिका जैन आदि ने आप के तप साधना की अनुमोदना कर प्रभु से निरंतर धर्म व्रधी की मंगल कामनाएं की

जिनेंद्र कुमार की इन्हीं विशेषताओं और तप साधना के कारण उनके सभी मित्र स्नेही शुभचिंतक और परिवारजन तनतमस्तक हैं और यह भावना भाते हैं कि आप आप सदैव स्वस्थ रहें, व्यस्त रहें, मस्त रहें, खुश रहें, खुशहाल रहे, और रहें मालामाल एवं आप अपने शेष जीवन में भी इसी तरह तप, त्याग, संयम का अनुसरण एवं मौन साधना करते हुए अपने आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते रहें एवं संतों और भगवंतों की कृपा एवं आशीर्वाद आपको
सदैव मिलता रहे,इन्ही शुभकामनाओं के साथ हम हैं आपके गुणो के सम्मोहन से आकर्षित रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...