चंदेरी
आपसी विवाद के चलते दो दिन पूर्व 28 वर्षीय युवक को चार लोगों द्वारा काम का लालच देकर बहला फुसलाकर चंदेरी के राजघाट डेम के पास लाकर युवक को जमकर जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट कर लहूलुहान कर बोरे में बंद करने का अजीबो गरीब मामला सामने आया, आरोपियों द्वारा युवक को ऐक बोरे में बंद कर वहां से भाग निकले। जैसे तैसे वह बोरे से बाहर निकला, और जैसे ही यह जानकारी पास ही के बडेरा गांव वालों को लगी, तो तुरंत ही इसकी सूचना चन्देरी थाने में की गई और पुलिस के मौके पर पहुंचते ही घायल व्यक्ति से जांच पड़ताल की गई, और चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन की सूझबूझ और चपलता के चलते महज़ 24 घंटे में ही उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और एक आरोपी फरार है जिस पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया है। पकड़े गए आरोपियों पर बीएन एस की धारा 109,3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
संवाददाता सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment