डिंडौरी मध्यप्रदेश
बरसात में मंडी स्थित व्यापारियों को दिया 24 घंटे में दुकान हटाने का अल्टीमेटम
शहपुरा – शहपुरा नगर में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होने जा रही है पिछले 1 जून को शहपुरा नगर परिषद, राजस्व, व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में शहपुरा नगर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी, जिसमें गरीबों की 2 जून की रोटी छिन गई थी। वही इस कार्यवाही में मुंह देखी कार्यवाही के आरोप भी प्रशासन पर लगाए गए थे जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि नगर परिषद के द्वारा शहीद स्मारक से लेकर उमरिया नाका तक बने स्थाई अतिक्रमण में नोटिस चस्पा करते हुए उन पर कार्यवाही करने की बात कही गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा मुंह देखी कार्यवाही करते हुए केवल गरीबों के टपरे और गुमटियों पर ही प्रहार किया गया था।
प्रभावी और पहुंच वाले लोगों के आगे नतमस्तक प्रशासन*
पिछले 1 जून को हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में प्रशासन के ऊपर मुंह देखी कार्रवाई की आरोप लगे थे वहीं थाने के पास स्थित झोपड़ी में रहने वाली एक महिला ने प्रशासन पर मुंह देखी कार्यवाही के आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले दो-तीन मंजिल में बने अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करें फिर मेरी झोपड़ी हटाने आए इस पूरे वाक्य को देखते हुए नगर में जय चर्चा थी कि प्रशासन के द्वारा मुँह देखि कारवाही की गई है क्युकी नगर मैं राजनैतकी पहुंच वालो के स्थाई अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा उन्हें नज़र अंदाज़ करते हुऐ अभय दान दिया गया
मंडी में स्थित व्यापारियों को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम
शाहपुरा नगर परिषद में स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में जिस तरह से भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया गया है उसमें लाजमी है कि अतिक्रमण हटाना की कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ गरीबों पर करने की तैयारी नगर प्रशासन कर रहा है आज भरी बरसात में नगर परिषद अमले के द्वारा मंडी में स्थित घूमती और टपरी वालों को नोटिस जारी किया गया है जिसमें यह उल्लेख है कि आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को 24 घंटे में हटाने की कार्यवाही करें अन्यथा की स्थिति में नगर परिषद के द्वारा इस बलपूर्वक हटा दिया जाएगा नगर परिषद द्वारा दिए गए अल्टीमेटम से यह स्पष्ट होता है कि उनके पास किसी प्रकार का कोई रूट मैप नहीं है और यह सिर्फ डंडे के दम पर गरीबों को हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं जबकि नगर में अनेकों प्रतिष्ठित और प्रभावित व्यक्तियों के स्थाई अतिक्रमण बने हुए हैं
भरी बरसात मे कहा जाए गरीब व्यापारी
मंडी मैं चाय कपड़ा पान ऑनलाइन दुकान चलाने वालो को आज नगर प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर दुकान हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है पर दुकान चला कर दो वक़्त की रोटी खाने वाले गरीब इस सोच मैं है की अब भारी बरसात मैं वो कहा जाए और अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे
प्रशासन के पास नहीं कोई मास्टर प्लान
पूर्व में मिली जानकारी अनुसार फॉरेस्ट नाका के सामने से हटाई गई दुकानों को मंडी में शिफ्ट करने की बात चल रही थी लेकिन इसी बीच मंडी में स्थित व्यापारियों को 24 घंटे का अल्टीमेट टर्म नोटिस दिए जाने से यह लग रहा है कि प्रशासन के पास कोई मास्टर प्लान नहीं है वह डंडे के दम पर कार्रवाई करना चाहती है
शाहपुरा मे सब्जी व्यापारिओं को व्यवस्तित करने की कवयद से सुरु हुई अतिक्रमण हटाने की कारवाही अब सभी की मुसीबत बन चूका है क्युकी प्रशासन सब्जी व्यापारिओं को तो व्यवस्तित नहीं कर पाया बल्कि दूसरे मजबूरो से दो वक़्त की रोटी छीन चूका है
वही एक बार फिर गरीबो पर बुलडोज़र चलाने की तैयारी प्रशासन कर रहा है।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment