शहडोल मध्य प्रदेश
मसीह समुदाय के द्वारा नये कब्रिस्तान में किया गया पौधरोपण
शहडोल / मसीह समुदाय के द्वारा नये कब्रिस्तान में किया गया पौधरोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गयी है। एंटोनिया वानखेड़े डिप्टी कलेक्टर ने कही की शहडोल जिले में यह अभियान अब जन-जन का अपना अभियान बन चुका है। प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह अभियान अलख जगा रहा है। हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि विभिन्न प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। एक पेड़ मां के नाम लगाए, धरा को हरा-भरा बनाएं। बिशप एस.के. आशावान ने कहा की सुरक्षित भविष्य के लिए पौध-रोपण ज़रूरी है। यह अभियान समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से जन आंदोलन बन चुका है। फादर जगन राज ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ जरूर लगाए और प्रकृति को सुन्दर बनाये। आज हमने 300 पौधे लगाए है। टेरेन्स बास्टीयन ने कहा की जब हम एक पेड़ माँ के नाम के तहत रोपेगें तो हमारा विशेष रूप से भावनात्मक जुड़ाव होगा, पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगें। सजी मैथ्यू ने कहा की आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत धरती माता का श्रृंगार करने एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधरोपण किया गया।
प्रार्थना कर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई
मसीह समुदाय के द्वारा मप्र शासन द्वारा वर्ष 2000 – 2001 मे आवंटित भूमि जिसमे सर्वप्रथम परमेश्वर से प्रार्थना कर व प्रथम महिला मृतका श्रीमती मीनाक्षी नटराजन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इनकी मृत्यु वर्ष 2020 मे होने के उपरांत इसी कब्रिस्तान में दफन/ अंतिम संस्कार किया गया था। हल्का पटवारी 78 की खसरा क्रमांक 81, 82 एवं 83 कुल रकवा 1.83 एकड़ ग्राम नरसरा एवं नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 29 मे स्थित, नये कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर ये रहे शामिल
एंटोनिया वानखेड़े, बिशप एस. के. आशावान, फादर जगन राज, पास्टर अनीश पगारे, क्रिस्टी अब्राहम, अभिषेक आईजक, टेरेन्स बास्टीयन, कारनालुस बास्टीयन, विनोद बडा, क्रिस्टोफर, श्रीनुस कुजूर, सजी, हेमंत, हरमन, पा. मोंगरे, शेन, अजय, जॉर्ज पॉल, पतरस टोप्पो, टीपी तिर्की, विनोद तिर्की, जी. एस. मरावी, निरंजन टेकाम, रंजन बर्मन, दीपक दास, शेखर ढांड, याकूब, इम्तियाज, मंजूर खान, जीतेन्द्र, सुनीता अब्राहम, जैकलिन, रेनू, एलीश सांगा, जोनू बेस्टरविच के साथ सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
अजय पाल
Leave a comment