मैहर मध्य प्रदेश
08 जुलाई 2024/एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सोमवार को मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने मैहर जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी में टमस नदी के किनारे पौधा एवं बीज रोपण किया गया। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि पेड-पौधे एवं पर्यावरण के बिना मानव जीवन असंभव है। हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए एवं पौधों की रक्षा भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हर एक घर, हर एक खेत में पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव समाज को वन अर्थात् पेड-पौधे पूरा जीवन देते हैं, मानव के साथ सम्पूर्ण जन्तु प्राणी का जीवन वन, जल और हवा पर निर्भर है, जिसे बनाये रखने के लिये पेड़-पौधे ही माध्यम हैं, पेड़ हमें जड़ी-बूटी, इलाज, भोजन, फल, छाया, अच्छा पर्यावरण, आक्सीजन, वर्षा जैसे जीवन के सभी साधन देते हैं। मानव समाज यदि अपना भविष्य चाहता है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये। कलेक्टर श्रीमती बाटड द्वारा नीम, करंज, महुआ, बहेरा आदि के बीज रोपित किये गये। इस मौके पर एसडीएम विकास सिंह, सीईओ प्रतिपाल बागरी, तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल तथा महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के सरंपच तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment