Policewala
Home Policewala एक दिन में रायपुर पुलिस(गोलबाजार थाना) ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Policewala

एक दिन में रायपुर पुलिस(गोलबाजार थाना) ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रायपुर छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रायपुर तथा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली रायपुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एवं जुआ ,सटटा, चाकु लेकर घुमने वाले, चोरी, मारपीट जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 10.07.2024 को प्रार्थी निजामुद्दीन पिता छिद्दू खान उम्र 26 साल पता खुटेरी, थाना मंदिर हसौद, रायपुर द्वारा थाना गोलबाजार में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई इमरान द्वारा पूर्व में लिए रुपए की लेन देन की बात पर प्रार्थी को रवि भवन के सामने से आरोपी सद्दाम अहमद द्वारा अपनी गाड़ी ओला में बैठा कर धान्दुबाड़ा, मौदहापारा में ले जाकर आरोपीगण मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर, सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी एवं मोह. सोहेल खान द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गली गलौज के जन से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट किए कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 247/2024 धारा 296, 351, 140, 115, 3(5) BNS अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीगण मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर , सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी एवं मोह. सोहेल खान की पतासाजी किया जाकर आरोपीगण को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी 01. मोहम्मद इमरान उर्फ इम्मू टाइगर पिता मोह. फारूक उम्र 25 साल पता दरगाह के सामने दूसरी गली, मौदहापारा, रायपुर, 02. सद्दाम अहमद उर्फ सद्दाम अशरफी पिता उम्र 24 साल पता दरगाह के सामने तीसरी गली, मौदहापारा, रायपुर एवं 03. मोह. सोहेल खान पिता मोह. हसन खान उम्र 23 साल दरगाह के सामने पहली गली, मौदहापारा, रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही थाना गोलबाजार प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, सहा. उपनिरी. टी. पी. शुक्ला, प्र. आर. 795 आनंद देवहरे, आरक्षक 1865 नियाज़ खान, 1545 संदीप सिंह, आरक्षक 590 शिवप्रसाद चंद्रा द्वारा की गई है।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...