Policewala
Home Policewala एक्शन मोड में दिखे मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी
Policewala

एक्शन मोड में दिखे मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी

मैहर मध्य प्रदेश

अधिकारियों को लगाई फटकार कहां काम करना हो तो रहो नहीं घर बैठ जाओ

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी आज मैहर विधानसभा क्षेत्र के संचालित विकसित भारत यात्रा के आज बाठिया में पहुंचे जहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनता जनार्दन से रूबरू हुए यात्रा में उपस्थित अधिकारियों के बीच जनता जनार्दन जब अपनी समस्या गिरना शुरू की तो मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने अधिकारियों की क्लास लेना शुरू कर दिया जैसे ही पूछा गया कि आज कितने पंजीयन हुए तो पूरे मामले में सात पंजीयन हुए थे जबकि गांव वालों ने अपनी सौकड़ो शिकायतें गिना डाली जिसको लेकर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने उपस्थित अधिकारी पटवारी पंचायत सचिव की क्लास ले ली कहां की छोटे-छोटे मुद्दे हैं छोटे-छोटे परेशानियां है उसको स्थानीय तौर पर निपटा लेना चाहिए जो आज तक नहीं किया गया जिसको लेकर के विधायक की दो टूक सभी अधिकारियों के कान खड़े कर दिए देखा जाए तो विकसित भारत यात्रा जो कि जन समस्या का निपटारा करने के लिए जगह-जगह लगाई जा रही है मैहर विधानसभा में केवल अधिकारियों की लापरवाही से औपचारिकता के रूप में किया जा रहा है जिसको लेकर के विधायक के तेवर गर्म दिखाई दिए उन्होंने एक जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल फोटो खींचने तक सीमित नहीं है यह लोगों को राहत देने के लिए यात्रा गांव गांव तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारधारा और उनकी ऊंची सोच के चलते चालू की गई है जिस गांव-गांव पहुंचकर के आमजन को सरकार की योजना धरातल पर पहुंची है कि नहीं और उनकी समस्याओं को निराकरण किस आधार पर किया जा रहा है उसे सारी मामलों का उजागर हो सके लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों के लापरवाही और उनके कार्य शैली पर कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं मैहर विधायक आज प्रातः 11:00 बजे भदनपुर पहाड़ में निजी कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने पहुंचे जहां पर शिव मंदिर में पूजा आराधना करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वहीं सोनवारी में भागवत कथा में सम्मिलित हुए इसके अतिरिक्त अपने कार्यालय पर पहुंचकर स्थानी जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु संवाद किया गया



रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...