मैहर मध्य प्रदेश
अधिकारियों को लगाई फटकार कहां काम करना हो तो रहो नहीं घर बैठ जाओ
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी आज मैहर विधानसभा क्षेत्र के संचालित विकसित भारत यात्रा के आज बाठिया में पहुंचे जहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनता जनार्दन से रूबरू हुए यात्रा में उपस्थित अधिकारियों के बीच जनता जनार्दन जब अपनी समस्या गिरना शुरू की तो मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने अधिकारियों की क्लास लेना शुरू कर दिया जैसे ही पूछा गया कि आज कितने पंजीयन हुए तो पूरे मामले में सात पंजीयन हुए थे जबकि गांव वालों ने अपनी सौकड़ो शिकायतें गिना डाली जिसको लेकर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने उपस्थित अधिकारी पटवारी पंचायत सचिव की क्लास ले ली कहां की छोटे-छोटे मुद्दे हैं छोटे-छोटे परेशानियां है उसको स्थानीय तौर पर निपटा लेना चाहिए जो आज तक नहीं किया गया जिसको लेकर के विधायक की दो टूक सभी अधिकारियों के कान खड़े कर दिए देखा जाए तो विकसित भारत यात्रा जो कि जन समस्या का निपटारा करने के लिए जगह-जगह लगाई जा रही है मैहर विधानसभा में केवल अधिकारियों की लापरवाही से औपचारिकता के रूप में किया जा रहा है जिसको लेकर के विधायक के तेवर गर्म दिखाई दिए उन्होंने एक जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल फोटो खींचने तक सीमित नहीं है यह लोगों को राहत देने के लिए यात्रा गांव गांव तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारधारा और उनकी ऊंची सोच के चलते चालू की गई है जिस गांव-गांव पहुंचकर के आमजन को सरकार की योजना धरातल पर पहुंची है कि नहीं और उनकी समस्याओं को निराकरण किस आधार पर किया जा रहा है उसे सारी मामलों का उजागर हो सके लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों के लापरवाही और उनके कार्य शैली पर कई सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं मैहर विधायक आज प्रातः 11:00 बजे भदनपुर पहाड़ में निजी कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने पहुंचे जहां पर शिव मंदिर में पूजा आराधना करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वहीं सोनवारी में भागवत कथा में सम्मिलित हुए इसके अतिरिक्त अपने कार्यालय पर पहुंचकर स्थानी जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु संवाद किया गया
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment