Policewala
Home Policewala एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया में प्रवेशोत्सव संपन्न
Policewala

एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बिंझिया में प्रवेशोत्सव संपन्न

मण्डला – शासन के निर्देशानुसार “स्कूल चले हम अभियान 2025” के तहत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एकीकृत शाला बिंझिया में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य मुकेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य अतिथि, ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का पूजन किया गया।

इसके बाद, शाला में नव प्रवेशी बच्चों एवं उनके पालकों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। मां सरस्वती से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके बाद, सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम का टेलीकास्ट स्मार्ट टीवी के माध्यम से सभी बच्चों को दिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का तिलक एवं माला से स्वागत किया गया। साथ ही, प्राचार्य एवं सरपंच ने शाला में उपस्थित सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। प्राचार्य एवं सरपंच ने सभी बच्चों को नियमित शाला आने हेतु प्रेरित किया और उन्हें निष्ठा एवं जिम्मेदारी से अध्ययन करने की बात कही।

कार्यक्रम के अवसर पर सभी बच्चों को शिक्षकों के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। शाला की समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागिता की। मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती गायत्री शुक्ला ने किया, और उनके सहयोग से श्रीमती अंजू दुबे ने भी अपना योगदान दिया। अंत में, आभार प्रदर्शन श्रीमती सुषमा पटेल द्वारा किया गया।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अशोकनगर जिला अध्यक्ष बनाए गये श्री सैयद आविद हाशमी

चंदेरी राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अशोकनगर जिला अध्यक्ष बनाए गये...

बंशकार समाज ने पूर्व पटवारी मातादीन वंशकार को चुना समाज का निर्विरोध जिला अध्यक्ष।

टीकमगढ़ टीकमगढ़ के बंशकार समाज के लिए आज का दिन बहुत ही...

धूमधाम से मनाई गई निषाद राज जयंती

  मंडला अंजनिया के ककैया ग्राम पंचायत में युवा ढीमर (मांझी) समाज...