एकलव्य फाउंडेशन बीजाडांडी द्वारा चकमक क्लब के बच्चों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गाँव में रैली निकाली गयी और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें पढ़ने, लिखने और अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया | एकलव्य संस्था द्वारा बीजाडांडी के अलग-अलग गांवो में चकमक क्लब संचालित किये जा रहे है | लगभग सभी गांवो में आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया | और बच्चों के साथ गाँव में रैली निकाली गयी | इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को साक्षरता के महत्व और लाभ के प्रति जागरूक करने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना था | बच्चों ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया | इस रैली में हमारे साथ केंद्र के बच्चे, समुदाय से पालकगण और टीम के साथी अजय हनोते, अजीता चेरो, देवकी मार्को, दीपक गायकवाड, राम कुमार धुर्वे, सूरज धुर्वे, सुरेश पाल शिव प्रसाद मरकाम शामिल रहे |
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment