रायपुर छत्तीसगढ़
AICC की पीसी में बताया गया कि मोदी जी अपने परम मित्र के Tempo को बचाने के लिए सेबी का इस्तेमाल Fuel की तरह कर रहे हैं
प्रवक्ता डॉ हामिद हुसैन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि
प्रधानमंत्री मोदी और उनके A1 दोस्त, अडानी ने मेगा अडानी घोटाले से खुद को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की! अडानी मेगा घोटाले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच की मांग हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों द्वारा किए गए खुलासे से कहीं आगे जाती है। अडानी समूह से संबंधित घोटाले और घपले राजनीतिक अर्थव्यवस्था के हर आयाम में फैले हुए हैं।
.बंदरगाहों, हवाई अड्डों, सीमेंट और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अडानी के एकाधिकार को सुरक्षित करने के लिए भारत की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग। मोदानी की FDI नीति: डर, छल, धमकी – कार्रवाई और परिणाम आगे उन्होंने कहा है कि मोदी जी अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का भी सहारा लेते हैं जहां ED id और ऐसी अनेकों केंद्र की एजेंसियां जो अपने दोस्त को बचाने के लिए मोदी जी इस्तेमाल करते हैं जिसके बाद आवाज उठाने वाली कंपनी जिसमें एजेंसियां छापेमारी करती है वह एकाएक अदानी और अंबानी की कंपनी होने लगती है आगे उन्होंने कहा है कि मोदी जी बड़े ही संवैधानिक पद पर काबिज है मगर मुझे कहना होगा कि मोदी जी इन व्यापारियों की नौकरी करने में लग गए हैं उन्होंने सेबी के साथ-साथ आने को ऐसी चीजों को लेकर आरोप लगाए हैं और प्रेस वार्ता कर अपनी बाते रखी
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment