कटनी मध्य प्रदेश
शासन प्रशासन द्वारा समर्थन मूल्य पर मध्य प्रदेश शहर कटनी जिले में भी खरीदी की जा रही है जिसमें किसानों एफ ए क्यू गुणवत्ता युक्त धान लेने के लिए निर्देश दिया गया है लेकिन कछार गांव बड़ा खरीदी प्रभारी व्यापारियों से साथ गांठ करके व्यापारियों से कमीशन लेकर गुणवत्ताहीन एवं घाटिया धान को खरीद कर वेयरहाउस में भंडार करवा रहे हैं वहीं वेयरहाउस में पदस्थ सर्वेयरों द्वारा भी घटिया धान को पास किया जा रहा है एवं धड़ल्ले से ट्रकों को अनलोडिंग किया जा रहा है बहरहाल शासन प्रशासन को इस बिचौलियों से खरीदी हुई धान पर नजर रखकर नॉन-एफ ए क्यू की धान को रिजेक्ट कर प्रभारी पास वापस कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए वही नागरिक आपूर्ति निगम को भी इस खेल पर नजर रखकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment