नारायणपुर,
22 मार्च 2024 // कलेक्टर श्री बिपिन मांझी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रन अंतर्गत 17 मार्च 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन नारायणपुर जिले के 72 ग्राम पचायत एवं नगरपालिका नारायणपुर के 15 वार्डों में सम्पन्न किया गया। जिले के 5000 शिक्षार्थीयों के लिये 102 केन्द्र बनाया गया था। 5 बजे की स्थिति में 43 केन्द्रों से मिली प्राप्त जानकारी अनुसार उपजेल नारायणपुर के 12 कैदी एवं 1517 शिक्षार्थियों ने राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया। जिला परियोजना अधिकारी श्री महेन्द्र देहारी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
गणेश वैष्णव
Leave a comment