Policewala
Home Policewala उमरियापान पुलिस ने किया 72 घण्टो के अदंर चोरी का खुलासा कर चोरी गया मशरुका बरामद किया
Policewala

उमरियापान पुलिस ने किया 72 घण्टो के अदंर चोरी का खुलासा कर चोरी गया मशरुका बरामद किया

थाना उमरिया पान

घटना का विवरण इस प्रकार है. कि दिनांक 22.04.25 को ग्राम महनेर के प्रार्थी हरभजन काछी पिता राम गोपाल काछी उम्र 70 वर्ष द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसके घर में अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर कमरे में स्खे जेवर सोने की पंचाली, पेन्डल, अंगूठी, झुमकी, सोने की चेन, चांदी की पायल दो जोडी, चांदी के सिक्के व नगदी रुपये चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध कमांक 149/25 धारा 331(4), 305A B.N.S. प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

उक्त अपराध के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रजंन (भा.पु.से) के दिशा निर्देशन, अति.पु. अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में तत्काल थाना उमरियापान पुलिस द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी व चोरी गये समान की तलाश पतासाजी की गई, जो तलाश पतासाजी के दौरान ग्राम महनेर के संदेही प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी पिता राजेश उर्फ रज्जू तिवारी उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम महनेर से कडाई से पूछताछ की गई, जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उक्त चोरी किया गये माल को मैंने अपने घर के पीछे बने निर्माणाधीन मकान में छुपा कर रख दिया हूँ, जिसकी निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गया मशरुका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 163400 रुपये कुल मशरुका 4 लाख 42 हजार 600 रुपये का जप्त किया गया। बाद आरोपी प्रिंस उर्फ विक्की तिवारी पिता राजेश उर्फ रज्जू तिवारी उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम महनेर को गिरफ्तार किया जाकर मान. न्याया. पेश किया गया। जहां न्याया. द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने से आरोपी को जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया।

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.नि.

दिनेश तिवारी, कार्य. सउनि. गया प्रसाद मंगोरे, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह, आर. 645 योगेश पटेल, आर. 233 जगन्नाथ भट्ट, आर 745 मनोज कुम्हरे आर. 231 रोहित झारिया, आर. 670 अनिल पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

जितेंद्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा किया 03 गुमशुदा को किया दस्तयाब

  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के द्वारा चलाये जा रहे...

तहसील सरवाड़ क्षेत्र में ‘रास्ता खोलो अभियान’ के अंतर्गत 6 बंद पड़े रास्तों को खोला गया, किसानों को मिली राहत

सरवाड़/अजमेर सरवाड़ (अजमेर), 25 अप्रैल 2025: तहसील सरवाड़ में तहसीलदार बंटी देवी...

सर्वेक्षण कार्य में जुटे शिक्षक: NILP परियोजना के अंतर्गत समर्पित प्रयास

  सेमरखापा (मंडला)। पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल, सेमरखापा के कक्षा 1 से...

ग्राम शोलिया में ‘रास्ता खोलो अभियान’ के तहत सीमाज्ञान कर काश्तकारों के खेतों तक पहुंच के लिए रास्ता खुलवाया गया

सरवाड़/अजमेर सरवाड़ (अजमेर), 24 अप्रैल 2025: तहसील सरवाड़ में तहसीलदार बंटी देवी...