कटनी
दिनांक 06-05-2025
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने प्रभावी कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस द्वारा दौरान ईलाका भ्रमण के सूचना मिली कि ग्राम हरदी मोड नारायण पटेल के प्लाट के सामने आम रोड पर एक व्यक्ति अबैध रूप से बका लिये आने जाने वाले लोगो को गाली गुप्तार कर डरा धमका कर मारने पीटने बोल रहा है। जिसकी सूचना पर सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया हमराह स्टाफ एवं गवाहों के ग्राम हरदी मोड नारायण पटेल के प्लाट के सामने आम रोड पर पहुचे जहां एक व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पूछने पर अपना दिनेश कुमार मेहरा पिता राजेन्द्र मेहरा उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम हरदी थाना उमरियापान का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार बका लिये मिला जिसके विरुद्ध थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 170/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया है ।
पुलिस कार्यवाही में विषेष भूमिका:- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कोदूलाल दाहिया, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, कार्य.प्र.आर. 503 अजय सिंह, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 473 सतेन्द्र चैरसिया, आर. 264 मोहन मुवेल, आर. 231 रोहित झारिया, सैनिक 89 संतोष दुबे की विशेष भूमिका रही।
जितेंद्र मिश्रा कटनी
Leave a comment