टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ जिले के थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा एक बोलेरो पिकअप वाहन को 1430लीटर अवैध डीजल सहित पकड़ा है
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर मौंथी तिगैला ग्राम बम्हौरी कला में आरोपी वीर सिंह यादव पिता आशाराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी महेबा चक्र 1 थाना लिधौरा जिला टीकमगढ को मऊरानीपुर जिला झाँसी उत्तर प्रदेश से ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) का अवैध परिवहन कर अपने गाँव महेबा चक्र 1 ले जाते समय पकङा । आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर UP93DT0375 कीमती करीबन 8 लाख रुपये एवं पिकअप वाहन में रखे प्लास्टिक के 6 नीले व 1 पीले रंग के कुल 7 ड्रम प्रत्येक में करीब 200 – 200 लीटर डीजल एवं प्लास्टिक की 1 नीले रंग की छोटी कुप्पी जिसमें करीब 30 लीटर डीजल कुल 1430 लीटर डीजल कीमती करीबन 143000 रुपये का जप्त कर थाना पर अपराध क्रमाक 230/23 धारा 285 भादवि एवं 3/7 ई. सी. एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
उक्त कार्यवाही में उनि रामसिया चौधरी थाना प्रभारी बम्हौरी कला, उनि आकाश रूसिया चौकी प्रभारी कनेरा, सउनि रामपाल मिश्रा, आर 350 कमल सिंह सेंगर, आर 586 रवि विमल की विशेष भूमिका रही ।
रिपोर्ट -सालिम खान
Leave a comment