पुलिस महानिदेशक,
आगरा के निर्देशन में मॉनीटरिंग सैल एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, लूट, चोरी आदि जघन्य अपराधों पर माह अगस्त में कुल 65 अपराधों में दिलाई गई सजा….
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा अपराधियों पर सख्ती एंव शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त,आगरा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध के नेतृत्व में मॉनीटरिंग सैल द्वारा जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तगण को सजा दिलाने हेतु अभियोग चिन्हित कर अभियोजन पक्ष के साथ मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही है जिसके फलस्वरुप माह अगस्त में हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, लूट, चोरी जैसे मामलों में कमिश्नरेट आगरा की पुलिस द्वारा कुल 65 मामलों में अपराधियों को सजा दिलाई गई है-
पॉक्सो – 03
एनडीपीएस – 08
दहेज हत्या- 02
दुष्कर्म- 02
हत्या- 05
हत्या का प्रयास- 07
अपहरण- 01
लूट- 03
आयुधअधि0 – 03
चोरी- 06
अन्य- 25
कुल- 65
पुलिस वाला न्यूज़ के लिए आगरा से प्रदीप दुबे
Leave a comment