डिंडौरी मध्य प्रदेश
विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। रणभेरी बज चुकी है। मतदाताओं को रंगोली, वाद-विवाद व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जगाया जा रहा है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर स्तर पर प्रयास जारी है। लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतदान के पूर्व मतदाताओं के सामने ईवीएम पहुंच रहे हैं
और बटन दबाकर मतदान करने का अभ्यास कराया जा रहा है। दरअसल अब तक आम मतदाता मतदान के दिन ही ईवीएम को देख पाते थे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर ईवीएम को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वीप कोषांग के कर्मी जागरूकता को लेकर गांव- घरों में पहुंच रहे हैं। लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देने के साथ मतदान कैसे करना है, मतदान हुआ या नहीं की जानकारी दी जा रही है। जागरूकता को लेकर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारत्रम में उत्कृष्ट विद्यालय शाहपुरा में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया है जिससे मैं की मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए जागरूक हो और वोट डालने जरूर जाएं। महिलाएं गांव- मुहल्ले में रंगोली व वाद- विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित कर रही हैं। मतदाताओं को मतदान का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment