राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने किया आयोजन
राजपुर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा एवम् सरक्षण समिति राजपुर ने समाज की सशक्त और उत्कृष्ट कार्य में सक्रीय महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया।इसमें ऐसी पाँच महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी धार्मिक, सामाजिक और सेवा के कार्य किए और निरन्तर कार्य कर रही हैं।सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में श्रीमती कमला जमरे,श्रीमती ज्योति लोनारे,श्रीमती रीटा सूर्यवंशी, श्रीमती अनार बाई मुजाल्दे और सुनीता बाई बघेल सम्मिलित हैं।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नगर परिषद अध्यक्ष शिखा अग्रवाल,विशेष अतिथि श्रीमती आशा कमाटे थीं जबकि अध्यक्षता महिला बालविकास अधिकारी नीता जैन ने की।इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।यह आयोजन सोमवार को नगर परिषद मांगलिक भवन में सम्पन्न हुआ।इस दौरान मंचासीन समिति की जिलाध्यक्ष श्रीमती संगीता मंडलोई ने मानवाधिकार के बारे में बताया ओर ऐसे कार्यो में आगे रहकर कार्य करने और सहयोग करने का आव्हान किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीतल पंडित ओर सहयोगी सुनीता गुप्ता ने किया जबकि आभार जिला सचिव साधना गुप्ता ने माना कार्यक्रम में समिति की सरोज गुप्ता और गायत्री कर्मा भी उपस्थित रही।सम्मान समारोह के पश्चात उपस्थित महिलाओं ने अभिलाषा महिला संगठन का गठन कर कार्यकारिणी बनाई इसमें संगीता मंडलोई,साधना गुप्ता,शिखा विजय अग्रवाल,शीतल पंडित,सरोज गुप्ता,सुनीता गुप्ता,गायत्री कर्मा,क्षमा कुमरावत,ज्योति लोनारे,कविता यादव,ऋतु गुप्ता,आलका सोनी,मीना बसंतीलाल विश्वकर्मा,इंदिरा मोदी,कविता जैन,रीटा सूर्यवंशी,दुर्गा यादव को सम्मिलित किया गया है।
रिपोर्ट-अर्श खान
Leave a comment