कटनी मध्यप्रदेश
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर मुखबिर तंत्र की मदद से लगातार नजर रखकर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देशन पर अमल करते हुए आज आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 45-46 वर्ष है, काले सफेद काले रंग की छींटदार फुल स्वेटर पहने है, जिसमें सामने तरफ HOMME लिखा है। अपने हाथ में लिए थैले में मादक पदार्थ गांजा रखे है और मुड़वारा रेल्वे स्टेशन के बाहरी ओवर ब्रिज के पास खड़े होकर, किसी ग्राहक को बेचने का इंतजार कर रहा है। प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा टीम का गठन कर थाने से प्रक्रिया अनुसार तत्काल स्टाफ को मौके पर रवाना किया गया। जहां पर मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा गया और ओवर ब्रिज के पास से जाने लगा। जिसे रोककर नाम पता पूछा गया, जो अपना नाम कंसारी मेहेर पिता बिरंची मेहेर उम्र 46 वर्ष नि. ग्राम पलास थाना जूनागढ़ जिला कालाहाण्डी उड़ीसा का होना बताया। मुखबिर की सूचना बताकर हाथ में लिए थैले को चैक किया गया, तो थैले में 02 पैकेट रखे मिला। जिसे खोलकर देखा गया तो दोनों पैकटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिनकी मौके पर ही तौल कराए जाने पर गांजा का कुल वजन पैकटों सहित 11 किलो 546 ग्राम होना पाया गया। जिसकी कुल कीमत 01 लाख 10 हजार रू है। समक्ष गवाहों के प्रक्रिया अनुसार मौके पर ही जप्ती कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 134/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। मामले के संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है, बाद माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
कार्यवाही में विशेष भूमिका-
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा, उनि रामचंद्र शुक्ला, सउनि. विजय शंकर गिरी, आर. अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, पलाष दुबे, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई एवं दिनेश सेन की अहम भूमिका रही।
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment