उज्जैन – उज्जैन के निर्भय और पराक्रमी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव द्वारा खुलेआम लूट कर रहे दो अपराधियों से संघर्ष में हाथ फैक्चर हो जाने के बाद भी दोनों को अकेले ही दबोच लिया गया।
गत 28 सितंबर 2024 की रात्रि के समय उज्जैन शहर के पराक्रमी पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव जब मोहन नगर चौराहा उज्जैन से जा रहे थे तब एक व्यक्ति से मारपीट एवं लूट कर रहे दो अपराधियों को देखकर पीड़ित व्यक्ति को बचाने के लिए अकेले ही अपराधियों से भीड़ गए और बड़ी ही निडरता के साथ कुछ ही देर में दोनों अपराधियों को अकेले ही पकड़ लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 1 अपराधी को तो घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए भार्गव साहब 2 किलोमीटर तक दौड़ गए। इसी बीच स्कूटर से टकराकर जमीन पर गिर भी गए । हाथ में गंभीर चोट आने के बाद भी चीते की तरह तेज दौड़कर दूसरे अपराधी कोई पकड़ लिया। दुर्भाग्यवश इस संघर्ष में भार्गव साहब का एक हाथ फैक्चर हो गया है। पुलिस विभाग में नितेश भार्गव की छवि एक न्याय प्रिय अधिकारी की है। अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए श्री भार्गव को जाना जाता है। अपनी जान की परवाह न करते हुए अपराधियो को जिस बहादुरी से श्री भार्गव ने पकड़ा है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी। महाकाल जी की नगरी में सेवा देने वाले इस बहादुर पराक्रमी अधिकारी को बाबा महाकाल जी शीघ्र स्वस्थ्य करें ऐसी बाबा महाकाल जी से प्रार्थना है।
रिपोर्ट – कपिल वर्मा उज्जैन
Leave a comment