Policewala
Home Policewala उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया महाविद्यालय नवीन भवन का लोकार्पण।
Policewala

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया महाविद्यालय नवीन भवन का लोकार्पण।

बनखेड़ी,

अंग्रेजों ने अंग्रेजी स्कूलों को खोलकर हिंदी स्कूलों को कर दिया था बंद :- इंदर सिंह परमार (उच्च शिक्षा मंत्री )
बनखेड़ी में आज उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन इंदर सिंह परमार का आगमन हुआ। श्री परमार द्वारा 5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया।मंत्री परमार का आगमन सुबह 10बजे बनखेड़ी मे हुआ सर्वप्रथम वह गोविंद नगर स्थित भाऊ साहब भूस्कूटे स्मृति न्यास पहुंचे जहां पर शासकीय कार्यों की गतिविधियों का जायजा लिया। 11:00 बजे नवनिर्मित कॉलेज भवन का लोकार्पण करने के पश्चात सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान मंत्री परमार द्वारा मैकाले शिक्षा पद्धति को कोसते हुए और 70 सालों के शासन को दोसी ठहराते हुए खूब गरजे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाया गया कि ‘जो जीता वही सिकंदर, जो की पूर्णतया असत्य है जबकि भारत में सिकंदर कभी जीता ही नहीं, हमारे देशवासियों को अशिक्षित कहा गया जबकि हमारे देश में शिक्षा का कभी अभाव रहा ही नहीं, अंग्रेजों द्वारा हमारी शिक्षा नीति को दबाया गया और हमारे देश में उपस्थित गुरुकुलों को नष्ट कर अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों को खोला गया। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय मे कला संकाय के अलावा कॉमर्स और विज्ञानं संकाय शुरू कराने की मांग की गई जिसे मंत्री श्री परमार द्वारा जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया गया।
मंच को स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी वर्मा, एवं छोटे साहब पटेल द्वारा संबोधित किया गया। वही शालिनी वर्मा द्वारा कॉलेज के नामकरण को लेकर राम भगवान के नाम पर करने का सुझाव दिया जिसे मंत्री परमार ने विचार करने को कहा।

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में नगर के समस्त जनप्रतिनिधि , विद्या भारती मध्य प्रांत सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल,भाजपा वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल,दर्शन सिंह चौधरी, हेमराज मुख्तियार, भागीरथ मिश्रा, पारथ पटेल,संजीव मालानी, संदेश जैन, अमित माहेश्वरी आशुतोष दुबे, सोनू साहू, अनिल शर्मा, धीरू तिवारी व महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर-रवि देजवार

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...