Policewala
Home Policewala ई-पंजीयन प्रणाली में ऑनलाइन पंजीयन शुल्क भुगतान करने की सुविधा
Policewala

ई-पंजीयन प्रणाली में ऑनलाइन पंजीयन शुल्क भुगतान करने की सुविधा

समाचार

जगदलपुर,

25 जुलाई 2024/ जिला में नवीन एनजीडीआरएस ( नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम)प्रणाली के माध्यम से ई-पंजीयन का प्रारंभ 29 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया है। जिसमें सेंट्रल एनआईसी पुणे द्वारा विकसित एनजीडीआरएस प्रणाली की वेब साईट https://www.ngdrs.cg.gov.in/NGDRS_CG/ की सिटीजन पार्ट में पक्षकारों द्वारा स्वयं आईडी. एवं पासवर्ड बना कर दस्तावेज तथा ई-स्टाम्पस् का विवरण एंट्री कर, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जाकर, ई-पंजीयन प्रक्रिया अंतर्गत दस्तावेज परीक्षण एवं शिनाख्ती उपरांत बायोमैट्रिक प्रणाली से फोटो, अंगुष्ठ छाप, हस्ताक्षर हेतु लिये गये अपॉइंटमेंट समायानुसार संबंधित उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित होते हैं। ई-स्टाम्पस् ऑनलाईन होने के पश्चात् पंजीयन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करने हेतु एनजीडीआरएस प्रणाली की उपरोक्त वेबसाईट के सिटीजन पार्ट में ऑनलाइन, चालान, यूपीआई द्वारा भुगतान का विकल्प की व्यवस्था प्रारंभ किया गया है।

जिला पंजीयक ने बताया कि कलेक्टर निर्देशानुसार 01 अगस्त 2024 से पंजीयन हेतु तैयार किये गये निष्पादित दस्तावेज के लिये एनजीडीआरएस प्रणाली की वेबसाईट के सिटीजन पार्ट में की गई व्यवस्था अनुसार ऑन लाइन, चालान, यूपीआई द्वारा पंजीयन शुल्क की राशि ऑन लाइन भुगतान किया जाकर रसीद की प्रिंट अनिवार्यतः लेकर, एपांइटमेंट समयानुसार संबंधित उप पंजीयक कार्यालय जगदलपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे, जिससे दस्तावेज परीक्षणोंपरांत ऑनलाईन भुगतान का सत्यापन किया जा कर ई-पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।

पुलिस वाला न्यूज़ जगदलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...