नारायणपुर
09 फरवरी 2024 – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में डायरेक्टर जनरल आफ फारेन ट्रेड, नागपुर द्वारा 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ईपोर्ट हब पहल और ईपोर्ट आउटरीच कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया, जिसमें स्नेहिल ढोके, असिस्टेंट डीजीएफटी व डायरेक्टर जनरल, फारेन ट्रेड, नागपुर एवं उनकी टीम द्वारा निर्यात पंजीयन के विभिन्न चरणों, एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट कोड, इंडियन कंटेनर डिपो आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही डाक निर्यात केन्द्र के माध्यम से एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट किये जाने के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिले के उपस्थित उद्यमियों एवं व्यवसायियों द्वारा योजना के बारे में जानकारी ली गयी। कार्यशाला में कलेक्टर श्री मांझी द्वारा अपने उद्बोधन में वनोपज, कृषि एवं हस्त शिल्प के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव दिया गया एवं विभागों को निर्यात योग्य उत्पादों तथा हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सहयोग करने निर्देशित किया गया। कार्यशाला मे महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री कमल सिंह मीणा, लीड बैंक अधिकार श्री सुनील बागे, अबुझमाड़ सब डिविजन डी.के. जायसवाल तथा नारायणपुर, जिले के उद्यमी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment