इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए किया गया 15 दिवसीय समर केंप (ग्रीष्मकालीन शिविर) का शुभारंभ।
इंदौर – पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देश एवं पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./ मुख्या.) राजेश हिंगणकर के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इंदौर मे पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए ”इस Summer घर मे बैठकर Time pass नही”, थीम पर समर केंप (ग्रीष्मकालीन खेल शिविर) का शुभारंभ आज दिनांक 01-05-23 को किया गया, जो कि 15-05-23 तक चलेगा। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर श्री जगदीश डाबर के द्वारा समर केंप को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमे पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया।
इस समर कैंप के दौरान प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को फन आर्ट्स, गेम्स, क्रिएटिव एक्टिविटी गेम्स, स्पोकन इंग्लिश, साइबर अवेयरनेस एवं अन्य विभिन्न एक्टिविटीज पर्सनालिटी डेवलपमेंट, हैंड राइटिंग इंप्रूवमेंट, डांस एवं क्रिएटिव आर्ट और विभिन्न खेलों जैसे मलखंब, खो-खो, मार्शल आर्ट, स्केटिंग आदि के बारे में एक स्पोर्ट्स द्वारा खेल खेल में इनके बारे में सिखाया जाएगा।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डी.एस. चौहान वा रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को विभिन्न फन गेम्स, क्रिएटिव एक्टिविटी गेम्स, मलखंब, खो-खो, रस्सा खीच आदि गेम्स खिलाकर इस समर कैंप की शुरुआत की गई।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर श्री जगदीश डावर द्वारा कहा गया कि पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं को कैंप में धमाल और मस्ती के साथ कई नई चीज सीखने का मौका मिलेगा और बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले व अच्छे संस्कार मिले यह हम सभी का कर्तव्य है और पुलिस परिवार के बच्चों के प्रति हमारा दायित्व हैं कि वह अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और देश व समाज की सेवा में लगे। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment