फिरोजाबाद
कार्यक्रम में छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय तथा अन्य पुरस्कार वितरण किए गए प्रतियोगिता में लगभग 5oo छात्राओं ने हिस्सा लिया,
प्रथम स्थान पर फोजिया पुत्री मुन्ना खान रही जिनको ₹11000 का पुरस्कार दिया,
तृतीय पुरस्कार में समरीन पुत्री सगीर अहमद को 7000 का पुरस्कार दिया,
तृतीय स्थान पर फाजिल फातिमा को 5000 का पुरस्कार दिया,
कार्यक्रम में पधारे देश के प्रसिद्ध शायर डॉ, माजिद देवबंदी पूर्व उपाध्यक्ष दिल्ली उर्दू अकादमी डॉ, मुफ्ती जाहिद, पूर्व अध्यक्ष फैकल्टी ऑफ़ दीनियत अलीगढ़,अब्दुल समद अंसारी अस्सिटेंट रजिस्टार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, हाशिम फिरोजाबादी, अब्दुल नदीम एडवोकेट, हिकमत उल्ला खान मैं शिरकत की कार्यक्रम मैं आए मेहमानों का इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी एवं स्कूल प्रबंधन ने बुके साफा बैच लगाकर सम्मान किया,
मेहमानों ने अबू रेरा स्कूल के सचिव आलम मुस्तफा याकूबी, आदम मुस्तफा सादी, स्कूल के प्रिंसिपल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि अबू हुरैरा स्कूल की नीव 1962 में हजरत एहसन साहब ने यह सोच कर रखी थी कि आने वाले टाइम में फिरोजाबाद की आवाम इसमें इल्म हासिल करेगी और तरक्की की और अपने कदम बढ़ाएगी
आज एहसन साहब का पूरा परिवार दीन के साथ साथ इल्म पर दिन रात मेहनत करके आवाम की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं जो बेहद काबिले तारीफ है,
इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी सब ने मुझे हिकमत उल्ला खान
को बतौर मेहमान इनाम के तकसीमी कार्यक्रम में दावत दी थी मेरा बुके देकर व बैच लगाकर सम्मान किया,
हिकमत उल्ला खान ने कहा के आज समाज को शिक्षा की बहुत जरूरत है इस कंप्यूटराइज्ड जमाने में लड़के और लड़कियों को के लिए कड़ी मेहनत करके शिक्षा को हासिल करना है जिससे हमारा आने वाला समाज भी शिक्षित ही बनेगा
शिक्षा के बगैर किसी कौम की किसी परिवार की तरक्की नहीं होती है
अपने बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ अपने पड़ोस गरीब बेसरा बच्चों को भी पढ़ने के लिए जोर लगाइए,
कार्यक्रम में डॉक्टर प्रोफेसर शिक्षक सामाजिक राजनीतिक व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे,
कार्यक्रम का संचालन मौलाना अहदम मुस्तफा सादी कासमी ने किया,
इस कार्यक्रम में
मोहम्मद अयाज खान, मोहम्मद अरशद खान, फैसल नसीम अख्तर, अख्तर मोहम्मद हसीन, मोहम्मद शेजी खान, मोहम्मद अली क्षण हलचल फाउंडेशन के अध्यक्ष, मोहम्मद नाजिम अली मौजूद रहे,
रिपोर्ट-एम के शर्मा
फिरोजाबाद
Leave a comment