फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- भारत सरकार की नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की महत्वपूर्ण योजना इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में देश के विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ आईडिया का चयन किया जाता है। जिनमें से इस वर्ष जनपद फिरोजाबाद में इस योजना के प्रारम्भ से अभी तक रिकॉर्ड 77 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जनपद स्तरीय सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 3600 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया ऑनलाइन माध्यम से भारत सरकार को भेजे थे। जिसमें से जनपद के बेसिक विभाग के जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं सीबीएसई बोर्ड के रिकॉर्ड 77 विद्यार्थी क्रमशः करिश्मा कुमारी, जितेन्द्र, युनेश कुमार, मोनिका, अंशिका, अरशद मोहम्मद, हैप्पी, गोपाल, अंशुल प्रताप सिंह, रागिनी कुमारी, गुलशन, ललिता, शाहीन, रंचन वर्मा, अदीबा शेख, खुशी, गुंजन, शिवानी, नेहा, मानसी, कशिश, मोन्टी, निशा, लता, आसमा, इमरान, चंदन कुमार, सोमवती, प्रिया, भावना, विशाल कुमार, दर्शनी राजपूत, रोशनी, देवांश, पिंकी, तन्वी शर्मा, भूपेंद्र, पुरुषोत्तम, पवन कुमार, मुनेन्द्र प्रताप सिंह, राखी, कामिनी, टीना, रिचा, अनूप कुमार, अनुष्का, वाशु देव, कृति, विकास, लवलेश, प्रयांशी, आकाश, मयंक कुमार, दीपक बघेल, सनी प्रताप, अक्षिता बघेल, आरती, निखिल, सनवीर, शोभित यादव, प्रिंस, स्वेता, तमन्ना, अरुण प्रताप सिंह, प्रांशु, शिवम कुमार, प्रांशु, मोना, लक्ष्मी, नीतेश, तनिष्क गुप्ता, रुचि, आर्यन, कृष्ण कान्त, रामलखन, राखी, कृष्णा का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों के नवाचारी मॉडल बनाने के लिए भारत सरकार इनके बैंक खाते में दस हजार रुपये की धनराशि भेजेगी, जिनसे विद्यार्थी अपने आईडिया को मॉडल का मूर्त रूप प्रदान करेंगे। तदुपरांत इनकी मॉडल प्रदर्शनी जनपदों की सामूहिक कराके उनमे से चयनित मॉडलों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार एवं बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment