इंदौर मध्य प्रदेश
विभिन्न त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था आदि अवसरों पर पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने वाले रक्षा समिति के कार्यकर्ताओ के कार्यों की सराहना कर, प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित।
इंदौर । शहर में बेहतर कानून व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग हेतु आमजनता से निरंतर रूप से आपसी सामन्जस्य स्थापित कर, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, नगर सुरक्षा समिति पुलिस के एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए लगातार कार्य कर रही है। इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने व उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर के दिशा-निर्देशन में नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को रक्षित केन्द्र इंदौर में रखा गया।
उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर जगदीश डाबर, पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल, नगर रक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा, शहर पश्चिमी संयोजक श तरणजीत सिंह छाबड़ा, शहर पूर्वी संयोजक जुगल किशोर गुर्जर सहित रक्षा समिति के सदस्यगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
नगर रक्षा समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए, अति. पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, हमारी सामुदायिक पुलिसिंग की महत्वपूर्ण कड़ी है रक्षा समितियां। इन्दौर में नगर सुरक्षा समिति द्वारा पिछले कई वर्षाे से त्यौहारों व कानून व्यवस्था के दौरान तथा विभिन्न अवसरों पर अच्छा व सराहनीय कार्य किया गया है, जो प्रशंसनीय है। और ये आगे भी इसी प्रकार पूरे जोश व उत्साह के साथ काम करेगें यह विश्वास भी व्यक्त किया गया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 कार्य योजना पर परिचर्चा की गई तथा ’यातायात के सफल संचालन हेतु भी नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इसमें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये सदस्यों को प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2023 में विभिन्न कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजन में समिति के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की, पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा कर, उन्हें प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित भी किया गया। और वह इसी प्रकार इंदौर पुलिस के सजग प्रहरी के रूप में, कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहे, इसके लिये उनका उत्साहवर्धन कर, जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिये प्रेरित किया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment