इंदौर मध्य प्रदेश
जोशीले अंदाज में अपने साथी अधिकारियों को किया विदा कि…, “यह रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है” ।
इन्दौर – दिनांक 03 जुलाई 2023- पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 16 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, आज दिनांक 03.07.2023 को पलासिया चौराहे स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर मकरंद देऊस्कर के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय बाजपेयी, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) डी. एस. चौहान, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण – निरीक्षक महेश कुमार दुबे, सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण, सहायक उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक बुद्ध सिंह वास्कले, सहायक उपनिरीक्षक किशोर सिंह, प्रधान आरक्षक 963 महेश शर्मा, प्रधान आरक्षक 2650 मोहन, प्रधान आरक्षक 2071 महादेव, प्रधान आरक्षक 2349 बाबूलाल बृजवासी, प्रधान आरक्षक 2196 चमकौर सिंह, प्रधान आरक्षक 2456 श्री संजय यादव, प्रधान आरक्षक 2466 दिनेश कुमार पाठक, आरक्षक 842 गजानंद, आरक्षक 2601 रेवाराम भार्गव, आरक्षक 2012 श्री देवीलाल व उनके परिजन एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।
इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त इंदौर राजेश हिंगणकर, ने कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है, अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें। इसके साथ ही उन्होंने सभी को अपने समय और अपनी पूंजी को सही जगह निवेश करने के संबंध में भी उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। और सभी ने विदा लेने वाले साथियों से कहा कि यह उनका रिटायरमेंट नहीं बल्कि जीवन की एक नई पारी की शुरुआत है।
उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा भी अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों और यादगार लम्हों कों सभी के साथ साझा किया गया । अंत में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने साथियों से मिलकर बड़े ही भाव विभोर हो विदाई ली। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment