Policewala
Home Policewala इन्दौर पुलिस की कार्यवाही में नकबजनी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग आई पकड़ में।
Policewala

इन्दौर पुलिस की कार्यवाही में नकबजनी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग आई पकड़ में।


इंदौर मध्य प्रदेश
चंदन नगर क्षेत्र में प्रेरणा सदन में वारदात करने वाली गैंग का हुआ खुलासा ।

पुलिस थाना चंदन नगर ने अंतर्राज्यीय गैंग के एक आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन भी किया जप्त ।

उक्त अंतर्राज्यीय गैंग द्वारा सम्पूर्ण भारत में भी कई वारदातें करने की प्राप्त हुई है जानकारी ।

इंदौर -पुलिस थाना चन्दन नगर क्षेत्रअंतर्गत धार रोड स्थित प्रेरणा सदन में दिनांक 13.07.2023 को रात्रि में लगभग 8-10 बदमाशों द्वारा ग्रहभेदन एवं चोरी की घटना कारित की गई थी। जिस पर से थाना चंदन नगर पुलिस इन्दौर ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा उक्त घटना में आरोपियों की पतारसी हेतु घटना स्थल के आसपास के एवं हाइवे के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये। डेरों, संदिग्धों की चैकिंग की गई, सायबर सेल की मदद से तकनीकी डाटा प्राप्त किया गया एवं आरोपियों की पतारसी के प्रयास किये गये। घटना के संबंध में धार रोड पर इन्दौर से गुजरात तक के सभी टोल नाकों के सीसीटहीव्ही फुटेज चैक किये गये ।
उक्त सभी सीसीटीव्ही फुटेजों का विश्लेषण कर एक बोलेरो वाहन क्रमांक GJ17 BN8603 संदिग्ध होना पाया गया जिसके संबंध में थाना चंदन नगर प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में कुल 4 टीमें गठित की गईं। टीम द्वारा उक्त सीसीटीवी फुटेज व जानकारी के आधार पर गुजरात से उक्त घटना के एक आरोपी पानिया भाई उर्फ पनेश सिंह भूरिया उम्र 30 साल निवासी दाहोद गुजरात को मय घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक GJ17 BN8603 के साथ गिरफतार किया गया हैं ।घटना के अन्य आरोपियों की तलाश हेतु टीम दाहोद गुजरात रवाना की गई हैं ।

उक्त आरोपी गुजरात स्थित अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा पूर्व में रैकी कर एक साथ वाहन से आकर घटना घटित की जाती है तथा घटना करने के बाद वाहन से भाग जाते हैं । अन्य राज्यों में भी इस तरह की घटनाएं की गई हैं जिनके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक सुनील शर्मा, उनि विशाल यादव, उनि देवेन्द्र मिश्रा, सउनि राजभान गौतम, प्रआर 3168 पंकज सांवरिया, प्रआर 1188 अभिषेक, प्रआर 1898 कमलेश चावडा, प्रआर 4081 विजय कटारे, सायबर सेल जोन 4 आरक्षक आशीष शुक्ला, आरक्षक कैलाश भंवर, आरक्षक अरूण जाट, आरक्षक अनिल मकवाना, आरक्षक धर्मेन्द्र एवं आरक्षक जितेन्द्र आर रोहित की सराहनीय भूमिका रही । रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...